भोपाल। ‘पिता धर्मः पिता स्वर्गः पिता हि परमं तपः। पितरि प्रीतिमापन्ने सर्वाः प्रीयन्ति देवता।।’ अर्थात् पिता ही धर्म है, पिता ही स्वर्ग है और पिता ही सबसे श्रेष्ठ तपस्या है. पिता (Father) के प्रसन्न हो जाने पर सारे देवता प्रसन्न हो जाते हैं. हमारे देश के विभिन्न ग्रंथ पिता (Father's day) की महत्ता को इसी तरह परिभाषित करते हैं. हमारे ही यहां क्यों बल्कि दुनिया के हर कोने में डैड (Dad), पापा (Papa) या पा को बच्चों का सुपरमैन (Father is Superman) कहा जाता है. इसी सुपरमैन की छवि ने शायद सोनोरा स्मार्ट डॉड को फादर्स डे (Fathers day 2021) मनाने की प्रेरणा दी. या यूं कहें प्रेरणा तो उनके घर में ही थे, जिनकी वजह से आज सब सोनोरा को धन्यवाद (Thank You Sonora)कहते हैं.
सोनोरा तुम्हें thanks a lot! (Sonora Smart Dodd)
दुनिया का हर बच्चा सोनोरा को शुक्रिया अदा करता है, क्योंकि अगर उसकी कोशिशें न होतीं तो हर वर्ष जून के तीसरे संडे (Third Sunday) को हमें Papa को Happy Father's Day कहने का सौभाग्य न मिलता. दरअसल,इसकी अवधारणा का श्रेय सोनोरा को ही जाता है, उसके बारे में मशहूर है कि उन्हें इसकी प्रेरणा 1909 में मदर्स डे से मिली थी। चर्च में धार्मिक उपदेश के दौरान उन्हें जानने का मौका मिला कि कैसे अन्ना जार्विस ने 1907 में अपनी मां के सम्मान में मदर्स डे मनाने की पहल की थी। इसके बाद ही उन्होंने सोचा कि अगर मदर्स डे हो सकता है तो फादर्स डे (Happy Fathers day) क्यों नहीं?
क्या किया सोनोरा ने? (Father's day decision)
सोनोरा अपने सिंगल पैरेंट पिता (Single Parent) के अथक प्रयास से अविभूत हुईं. मां की मौत के बाद पिता ने उन्हें और उनके पांच भाई बहनों को बड़े लाड से पाला. पिता अमेरिकी सेना में सैनिक थे. अपने व्यावसायिक और पारिवारिक दायित्वों का निर्वहन उन्होंने पूरी इमानदारी से किया. बच्चों की परवरिश की. बेटी पिता की मुश्किलातों को समझते और देखते हुए बड़ी हुई. जैसा कि पहले बताया जा चुका है कि उन्होंने धार्मिक प्रवचन सुनने के बाद church के Fathers से संपर्क किया. मर्दस डे की तर्ज पर फादर्स डे की बात कही. इसके लिए अपने पिता की जन्मतिथि 5 जून को चुना. लेकिन आगे चलकर जून के तीसरे रविवार को यह खास दिन मनाने की परंपरा शुरू हुई. यह खास दिन आज पूरी दुनिया में मानाया जा रहा है, जब बच्चे अपने पिता के प्रति प्यार और सम्मान को प्रदर्शित करते हैं.