मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

यूरिया संकट को लेकर किसानों ने घेरा कृषि मंत्री का बंगला, मंत्री सचिन यादव से की इस्तीफे की मांग - siege of Agriculture Minister's bungalow

प्रदेश में खाद और यूरिया संकट को लेकर सीहोर जिले के युवा किसानों ने कृषि मंत्री सचिन यादव के बंगले का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया.

Farmers surrounded the bungalow of Agriculture Minister due to urea crisisin bhopal
कृषि मंत्री के बंगले का घेराव

By

Published : Dec 10, 2019, 5:53 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में गहराये खाद और यूरिया संकट को लेकर सीहोर जिले के किसानों ने कृषि मंत्री सचिन यादव के बंगले पर प्रदर्शन किया. किसानों ने कृषि मंत्री के बंगले पर विरोध जताते हुए जमकर नारेबाजी भी की और मांगे पूरी नहीं होने की स्थिति में कृषि मंत्री के इस्तीफे की भी मांग की है.

कृषि मंत्री के बंगले का घेराव


किसानों का कहना है कि सत्ता में आने से पहले राहुल गांधी और कांग्रेस ने किसानों को लेकर तमाम वादे किए थे लेकिन ना तो कर्ज माफी हो सकी और ना ही कोई मुआवजा दिया गया और अब खाद और यूरिया को लेकर भी किसान खासे परेशान हैं. किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में किसान विधानसभा और वल्लभ भवन का घेराव करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details