मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कानून वापसी से कम कुछ भी नहीं मंजूर- जगजीत सिंह दल्लेवाल - किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल

भोपाल पहुंचे किसान आंदोलन और संयुक्त किसान मोर्चा के पदाधिकारी जगजीत सिंह दल्लेवाल ने ईटीवी भारत से बात की और उन्होंने कहा कि जब तक सरकार उनकी बात नहीं मान लेती वह आंदोलन करते रहेंगे.

Farmer leader Jagjit Singh Dallewal said nothing less than withdrawal of agricultural law
किसान संयुक्त मोर्चा पत्रकार वार्ता

By

Published : Dec 31, 2020, 3:44 PM IST

भोपाल।किसान आंदोलन और संयुक्त किसान मोर्चा के पदाधिकारी जगजीत सिंह दल्लेवाल ने ईटीवी भारत से बात की और उन्होंने कहा कि जब तक सरकार उनकी बात नहीं मान लेती वह आंदोलन करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार का यह कानून कृषि पर किसानों की रीड की हड्डी तोड़ने वाला है. इससे किसानों का नहीं बल्कि उद्योगपतियों का फायदा होगा.

किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल

देश की लड़ाइयों में शामिल थे पंजाब हरियाणा

पंजाब हरियाणा के लोगों का किसान आंदोलन में शामिल को लेकर दल्लेवाल का कहना है कि देश में जितने भी बड़ी लड़ाइयां लड़ी हैं उसमें भी पंजाब और हरियाणा के लोग शामिल थे. आज भी हम किसानों की यह लड़ाई सरकार से लड़ रहे हैं.

किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल का कहना है, की सरकार हम से लगातार बातचीत कर रही है लेकिन कोई हल नहीं निकल पा रहा है. हमारी यह लड़ाई जारी रहेगी और जब तक सरकार मांगे नहीं मानती तब तक आंदोलन खत्म नहीं होगा. जो लोग हमारे आंदोलन में विदेशी फंडिंग की बात कर रहे हैं वह सिर्फ आंदोलन को बदनाम करने की एक नाकाम कोशिश है कोशिश हैं.

बच्चे कर रहे हैं विदेशों से मदद

हमारे बच्चे जो विदेशों में है अमेरिका इंग्लैंड लंदन में है वह विदेशों से हमारे आंदोलन को सपोर्ट कर रहे हैं और हर संभव मदद भी उनसे मिल रही है ऐसे में इसे विदेशी फंडिंग ना कहा जाए, यह वही बच्चे हैं जो अपने किसान मां बाप की मदद कर रहे हैं.

किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल पंजाब के बड़े किसान हैं पिछले 35 दिन से किसान आंदोलन में दिल्ली में डेरा जमाए हुए हैं. किसान आंदोलन को लेकर किसान नेताओं का साफ तौर पर कहना है कि देश की आजादी में भी पंजाब और हरियाणा के लोगों ने लड़ाई लड़ी थी और आज भी वे किसानों के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details