भोपाल। कोरोना वायरस का प्रकोप राजधानी भोपाल में भी लगातार बढ़ता ही जा रहा है. अकेले भोपाल में ही अब तक 172 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. इस संक्रमण को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने भी कमर कस ली है. अब तक भोपाल शहर में करीब 120 कंटेंटमेंट एरिया घोषित किए जा चुके हैं. इन इलाकों को पूरी तरह सील कर दिया गया है और ड्रोन कैमरे से यहां से नजर रखी जा रही है. साथ ही इन इलाकों में पुलिस के जवान पीपीई किट पहनकर ड्यूटी कर रहे हैं.
कंटेंटमेंट एरिया में रखी जा रही ड्रोन से नजर, PPE किट पहन पुलिसकर्मी कर रहे ड्यूटी
राजधानी भोपाल में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. भोपाल में अभी तक 172 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. शहर में करीब 120 कंटेंटमेंट एरिया घोषित किए जा चुके हैं. इन इलाकों में पुलिस ड्रोन कैमरे से नजर रख रही है.
कंटेंटमेंट एरिया में किसी को भी अपने घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है. आवश्यक सामग्रियों भी प्रशासन खुद घरों तक पहुंचा रहा है. साथ ही पुलिस अब इन कंटेंटमेंट इलाकों में ड्रोन से नज़र रख रही हैं. हालांकि कई इलाकों में लोग पूरी तरीके से इसका पालन कर रहे हैं. जिसकी तस्वीरें ड्रोन कैमरों के जरिए ली जा रही है. तो वहीं कुछ इलाकों में लोग घरों से बाहर निकलने से बाज नहीं आ रहे हैं. पुलिस ड्रोन कैमरे में ली गई तस्वीरों के जरिए ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी कर रही है. साथ ही कंटेंटमेंट इलाकों में ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को पीपीई कीट उपलब्ध करवाई गई है. यहां जवान पीपीई किट पहनकर ही ड्यूटी कर रहे हैं.
कंटेंटमेंट एरिया के अलावा भी पुलिस और प्रशासन के वाहन लगातार शहर भर में घूमकर घर में ही रहने का एनाउंसमेंट कर रहे है. साथ ही बेवजह घर के बाहर घूमने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है.