मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

स्वच्छता सर्वेक्षण में बाजी मारने की कवायद जारी , महापौर ने जताया भरोसा

वर्ष 2019 के स्वच्छता सर्वेक्षण में पिछड़ने के बाद भोपाल ने इस वर्ष कई तरह के नवाचार किए हैं, कर्मचारियों और अधिकारियों के द्वारा भी लगातार भोपाल को स्वच्छ बनाने का काम किया जा रहा है.

By

Published : Feb 2, 2020, 5:46 AM IST

Exercise of winning in cleanliness survey continues in bhopal
स्वच्छता सर्वेक्षण

भोपाल। स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में रेकिंग सुधारने के लिए भोपाल समेत प्रदेश के सभी प्रमुख शहरों में कड़ी टक्कर हो रही है. वर्ष 2019 के सर्वे में पिछड़ने के बाद भोपाल ने इस वर्ष कई तरह के नवाचार किए हैं कर्मचारियों और अधिकारियों के द्वारा भी लगातार भोपाल को स्वच्छ बनाने का काम किया जा रहा है. स्वच्छता के लिए किए जा रहे काम को दृष्टिगत रखते हुए भोपाल महापौर को पूरा भरोसा है कि वर्ष 2020 के सर्वे में भोपाल प्रथम स्थान हासिल कर सकता है. क्योंकि केंद्र सरकार के द्वारा तय किए गए सभी मापदंडों पर खरा उतरने के लिए भोपाल में काफी मेहनत की है.

स्वच्छता सर्वेक्षण में बाजी मारने की कवायद जारी


भोपाल महापौर आलोक शर्मा का कहना है कि भारत सरकार के द्वारा तय किए गए मापदंडों पर खरा उतरने के लिए भोपाल नगर निगम के द्वारा इस वर्ष बेहतर काम किया गया है. भोपाल में कई तरह के नवाचार नगर निगम के द्वारा किए गए हैं, जिसके तहत लोगों को जागरूक भी किया गया है, जिसका असर अब भोपाल में दिखाई देने लगा है भोपाल को स्वच्छ बनाने के लिए शहर के लोगों का सहयोग भी पिछले वर्षों की अपेक्षा इस बार बेहतर मिल रहा है. लोगों में जागरूकता का असर दिखाई देने लगा है. क्योंकि अब लोग कचरा सड़कों पर नहीं सकते हैं. नगर निगम की गाड़ी के माध्यम से ही कचरा एकत्रित किया जा रहा है, इसके अलावा सभी तरह के कछुओं का निष्पादन भी वैज्ञानिक पद्धति के साथ किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि भोपाल शहर को स्वच्छ बनाने के लिए सभी अधिकारी कर्मचारियों ने कड़ी मेहनत की है भोपाल के सभी जनप्रतिनिधियों के द्वारा भी स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रथम आने के लिए भरपूर सहयोग किया गया है नगर निगम के कर्मचारियों के द्वारा 24 घंटे काम किया जा रहा है जिसकी वजह से पूरा भोपाल साफ सुथरा नजर आ रहा है हमें पूरा भरोसा है कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के परिणाम में भोपाल प्रथम स्थान हासिल करेगा.


बता दें कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के लिए सिटीजन फीडबैक भी लिया जा रहा है जिसमें फिलहाल इंदौर 1 लाख 7 हजार 779 फीडबैक के साथ प्रथम स्थान पर चल रहा है तो वहीं भोपाल 77 हजार 124 फीडबैक के साथ दूसरे स्थान पर है तो वहीं ग्वालियर और जबलपुर फीडबैक के मामले में काफी पीछे हैं हालांकि नगर निगम कर्मचारियों के द्वारा सिटीजन फीडबैक को लगातार बढ़ाया जा रहा है क्योंकि फीडबैक को बढ़ाने के लिए जॉन और वार्ड स्तर पर सभी के लक्ष्य तय किए गए हैं निगम कर्मचारी लगातार प्रतिष्ठानों मोहल्लो कॉलोनियों में जाकर फिर देख बढ़ाने की कवायद में जुटे हुए हैं जिसका असर भी दिखाई दे रहा है लोग आगे आकर अपना फीडबैक दे रहे हैं .

ABOUT THE AUTHOR

...view details