भोपाल/ लखनऊ:मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की उच्च शिक्षा व्यवस्था में बेहतर सुधार उनका संकल्प है. शिक्षा व्यवस्था में पूरी तरह से पारदर्शिता लागू करना और सभी पदों को जल्द से जल्द भरे जाने का दावा किया है. राज्यपाल लालजी टंडन से मध्य प्रदेश की उच्च शिक्षा व्यवस्था सहित तमाम महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपनी बात रखी.
'कार्यशैली नहीं दायित्व में सिर्फ बदलाव'
लखनऊ के सर्वसुलभ और मानवीय संवेदनाओं वाले राजनेता से राजभवन जाकर कार्यशैली में बदलाव के सवाल पर मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन ने कहा कि किसी भी व्यक्ति की कार्यशैली में कोई बदलाव नहीं आता है, पद में बदलाव जरूर होता है, जिम्मेदारी में बदलाव होता है, तो अभी या इससे पहले जब राज्यपाल नहीं होते तो फ्रीलांसर रहे हैं, अब संविधान की कुछ मर्यादाए हैं उसके अंदर रहना होता है बाकी जो पहले था वह अब भी है।
'हम मध्य प्रदेश में उच्च शिक्षा नीति में सुधार कर रहे हैं'
देखिए अभी तक भारत में कोई स्पष्ट उच्च शिक्षा के बारे में नीति नहीं थी और समय-समय पर अपनी-अपनी तरह से नए प्रयोग होते रहे हैं इस बार पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की शिक्षा नीति तैयार की है, जिसको लेकर देश में बहस हो रही है और उसका अंतिम रूप आने वाला है उसका उद्देश्य ही है जिस तेजी से आज भारत आगे बढ़ रहा है जिसके हिसाब से दुनिया में बदलाव हो रहे हैं उसी तरह से सब जगह सुधार होना चाहिए।
'उच्च शिक्षा में अनुशासन और पारदर्शिता बहुत जरूरी'
शिक्षा और खास करके उच्च शिक्षा जो है यह अगर किसी नीति के अनुसार अनुशासन के साथ नए रूप में सामने नहीं आएगी तब तक यह समस्याएं बनी रहेंगी तो आप जहां तक मध्य प्रदेश का सवाल है मध्यप्रदेश में शिक्षा के सुधार का कार्यक्रम शुरू हो गया है तो उसके लिए कई कान्फ्रेंस हो रही हैं यूनिवर्सिटीज में आवश्यक अवस्थापना सुविधाएं हो उसका परिसर हरा भरा साफ सुथरा हो अनुशासन हो जिसमें पढ़ाई हो नए कोर्स शुरू हो जिसमें शोध और रोजगार दोनों शामिल हो तो इसलिए नई शिक्षा नीति में यह सारी चीजें समाहित है