भोपाल।राजधानी की आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए विभिन्न इलाकों में दबिश दी थी, जिसके मद्देनजर शाहपुरा थाना क्षेत्र के त्री लंगा इलाके में भी आबकारी विभाग ने दो घरों में दबिश दी, जहां पर आबकारी विभाग ने भारी मात्रा में शराब जब्त की है.
आबकारी विभाग ने दो मकानों में दी दबिश, 100 लीटर से ज्यादा शराब जब्त - शाहपुरा थाना क्षेत्र
भोपाल में आबकारी विभाग ने कार्रवाई करते हुए दो मकानों में दबिश दी, जहां से 100 लीटर से ज्यादा की शराब सहित टिन के कंटेनर और पांच कार्टून जब्त किए गए हैं.
दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि मंडीदीप से शराब आई हुई है, जिसके बाद आबकारी विभाग के अधिकारियों ने टीम गठित की और त्रीलंगा के कपिल वरयानी और राज शाह के मकान में दबिश दी गई. दोनों घरों में टिन के कंटेनर सहित पांच कार्टून और शराब से भरी बोरियां जब्त की गई हैं. दोनों तस्कर अच्छे घर से तालुक्क रखने वाले बताए जा रहे हैं.
लॉकडाउन के चलते राजधानी पुलिस सभी विभागों के साथ सक्रिय हो गई है और लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में यह कार्रवाई आबकारी विभाग द्वारा की गई है, जो बीती रात लगभग तीन बजे के समय की गई, जिसमें आबकारी विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी है.