भोपाल। कोरोना संकट काल के दौरान आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने और राजस्व की बढ़ोतरी के उद्देश्य को लेकर सरकार लगातार तेजी से कदम उठा रही है. जिसके तहत अब बाहर संचालन की अनुमति के संबंध में भी नए निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
जिले में जिन बार लाइसेंसियों ने नियमानुसार देय वार्षिक लाइसेंस फीस, प्रतिभूति राशि और सभी औपचारिकताओं की पूर्ति कर नवीनीकरण का प्रस्ताव जमा करा दिया है, उनको 18 सितंबर 2020 तक बार संचालन की अनुमति जारी करने के निर्देश आबकारी आयुक्त राजीव चन्द्र दुबे ने कलेक्टर्स को दिए हैं.