'लॉ' एंड 'ऑर्डर' का उद्योग चलाते थे कमलनाथ और दिग्विजय: कैलाश विजयवर्गीय
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को चुन्नू-मुन्नू कहने के बाद अब कमलनाथ पर ट्रांसफर उद्योग चलाने का आरोप लगाया है. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि ये दोनों चुन्नू-मुन्नू बड़े कलाकार और जादूगर हैं, दोनों ने अपने चहेतों के लिए भोपाल में ट्रांसफर उद्योग शुरू किया जो 'लॉ' एंड 'आर्डर' के नाम पर था.
वायरल ऑडियो पर बोले दिग्विजय सिंह
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और सपा प्रत्याशी के बीच बातचीत का एक ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसको लेकर दिग्विजय सिंह ने कहा है कि उनकी रोशन मिर्जा से बात हुई थी, लेकिन उन्होंने सिर्फ इतना कहा था कि मिर्जा अभी बैठ जाएं, भविष्य में कांग्रेस टिकट देने पर विचार करेगी.
शिवराज सरकार आई घोटाले लाई, सात महीने में 17 घोटाले: कांग्रेस
कांग्रेस ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर बड़ा हमला बोला है और आरोप पत्र जारी कर कहा है कि शिवराज सरकार के आते ही घोटालों की शुरुआत हो गई है. कांग्रेस ने आरोप पत्र जारी करते हुए कहा है कि शिवराज सिंह चौहान ने सात महीने में 17 घोटाले किए हैं.
बदनावर से दत्तीगांव नहीं शिवराज-सिंधिया चुनाव लड़ रहे हैंः ज्योतिरादित्य
बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा करने शिवराज और सिंधिया धार जिले के बदनावर पहुंचे. जहां ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि ये चुनाव दत्तीगांव का चुनाव नहीं है, यह चुनाव मेरा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का चुनाव है.
अपने ही प्रत्याशी की हार का दावा कर रहे कांग्रेस सचिव
कांग्रेस के प्रदेश सचिव खिजर कुरैशी का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह कांग्रेस प्रत्याशी की हार निश्चित होने का दावा कर रहे हैं. वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस हरकत में आ गई है.