मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ईटीवी भारत का पॉलिटिकल अड्डा, एक नजर में देखें चुनाव और सियासत से जुड़ी तमाम बड़ी खबरें

देश के कई राज्यों में बढ़ी चुनावी सरगर्मी, वार-पलटवार और सियासी किस्सा, यहां देखें पॉलिटिकल अड्डा..

political adda
पॉलिटिकल अड्डा

By

Published : Oct 29, 2020, 10:58 PM IST

'लॉ' एंड 'ऑर्डर' का उद्योग चलाते थे कमलनाथ और दिग्विजय: कैलाश विजयवर्गीय

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को चुन्नू-मुन्नू कहने के बाद अब कमलनाथ पर ट्रांसफर उद्योग चलाने का आरोप लगाया है. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि ये दोनों चुन्नू-मुन्नू बड़े कलाकार और जादूगर हैं, दोनों ने अपने चहेतों के लिए भोपाल में ट्रांसफर उद्योग शुरू किया जो 'लॉ' एंड 'आर्डर' के नाम पर था.

पॉलिटिकल अड्डा

वायरल ऑडियो पर बोले दिग्विजय सिंह

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और सपा प्रत्याशी के बीच बातचीत का एक ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसको लेकर दिग्विजय सिंह ने कहा है कि उनकी रोशन मिर्जा से बात हुई थी, लेकिन उन्होंने सिर्फ इतना कहा था कि मिर्जा अभी बैठ जाएं, भविष्य में कांग्रेस टिकट देने पर विचार करेगी.

शिवराज सरकार आई घोटाले लाई, सात महीने में 17 घोटाले: कांग्रेस

कांग्रेस ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर बड़ा हमला बोला है और आरोप पत्र जारी कर कहा है कि शिवराज सरकार के आते ही घोटालों की शुरुआत हो गई है. कांग्रेस ने आरोप पत्र जारी करते हुए कहा है कि शिवराज सिंह चौहान ने सात महीने में 17 घोटाले किए हैं.

बदनावर से दत्तीगांव नहीं शिवराज-सिंधिया चुनाव लड़ रहे हैंः ज्योतिरादित्य

बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा करने शिवराज और सिंधिया धार जिले के बदनावर पहुंचे. जहां ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि ये चुनाव दत्तीगांव का चुनाव नहीं है, यह चुनाव मेरा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का चुनाव है.

अपने ही प्रत्याशी की हार का दावा कर रहे कांग्रेस सचिव

कांग्रेस के प्रदेश सचिव खिजर कुरैशी का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह कांग्रेस प्रत्याशी की हार निश्चित होने का दावा कर रहे हैं. वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस हरकत में आ गई है.

सभा में खाली कुर्सियां देख नाराज हुईं उमा दीदी

बीजेपी प्रत्याशी ओपीएस भदौरिया के समर्थन में मेहगांव विधानसभा पहुंची पूर्व सीएम उमा भारती खाली कुर्सियां देखकर भड़क गईं और सभा को संबोधित किए बिना ही रवाना हो गईं.

सीएम के बेटे कार्तिकेय ने दिग्विजय सिंह से लिया आशीर्वाद

सीएम शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के बीच मुलाकात हुई, इस दौरान कार्तिकेय ने दिग्विजय सिंह से आशीर्वाद लिया और जयवर्धन सिंह का हालचाल पूछा. चुनावी माहौल में ये मुलाकात खूब चर्चा बटोर रही है.

कांग्रेस प्रत्याशी का इमोशनल बयान

गोहद विधानसभी से कांग्रेस प्रत्याशी मेवाराम जाटव ने बुधवार के दिन चुनावी सभा में मंच से एक हैरान कर देने वाला बयान दिया. मेवाराम जाटव ने मंच से जनता को संबोधित करते हुए कहा कि अगर 3 नवंबर को वोट नहीं दिया तो मेरी चिता पर दो कंडे डालने आ जाना.

बिहार चुनाव: दूसरे चरण में सबसे ज्यादा दागी

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मैदान में 1,463 उम्मीदवारों डटे हुए हैं. दूसरे चरण की 94 सीटों पर खड़े 1,463 उम्मीदवारों में से 502 प्रत्याशियों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामलों की घोषणा की है. इनमें से 389 उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामलों की जानकारी दी है. यह गंभीर मामले गैर जमानती अपराध हैं.

रविशंकर प्रसाद ने नितिन नवीन के समर्थन में किया रोड शो

केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पटना के पीरमुहानी इलाके में रोड शो किया. उन्होंने बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक नितिन नवीन के समर्थन में लोगों से वोट की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details