देश के कई राज्यों में बढ़ी चुनावी सरगर्मी, वार-पलटवार और सियासी किस्सा, यहां देखें पॉलिटिकल अड्डा
हाईकोर्ट के फैसले के बाद चुनावी सभाएं रद्द, सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देंगे सीएम शिवराज
हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच के आदेश के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सभाएं रद्द हो गई हैं. कोर्ट के इस फैसले को सीएम ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने की बात कही है.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इशारों-इशारों में कमलनाथ को बताया अहंकारी रावण !
राजगढ़ के ब्यावरा में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक चुनावी सभा को संबोधित किया, इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ को अहंकारी रावण की संज्ञा दे दी.
मध्य प्रदेश उपचुनाव की खबरें नारियल वाले बयान पर सीएम का कमलनाथ पर तंज, जो करेगा विकास, वही फोड़ेगा नारियल
छतरपुर के बड़ामलहरा विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सभा को संबोधित करने पहुंचे. जहां सीएम कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. शिवराज ने कहा कि कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में कोई काम नहीं किया, यही वजह रही कि 15 महीनों में ही सरकार गिर गई.
कमलनाथ की मां-बहन होंगी 'बंगाली आइटम', कुर्सी जाने के बाद हो गए पागल: इमरती देवी
इमरती देवी ने कहा कि 'बंगाल का रहने वाला व्यक्ति अपनी मां और बहन से ऐसे बोल सकता है तो महिला की कद्र क्या करेगा. साथ ही कहा कि उन्होंने चंबल की एक महिला का अपमान किया है. और एक महिला को 'आइटम' बोला है. अगर वह एक महिला से आइटम बोल रहे हैं तो उनकी मां बहन और पत्नी भी आइटम होगीं'.
कांग्रेस नेता माणक अग्रवाल की कमलनाथ को नसीहत, कहा- अभी भी वक्त है, मांग लें माफी
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बयान के बाद अब कमलनाथ से 'आइटम' वाले बयान को लेकर माफी मांगने की मांग शुरू हो गई है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता माणक अग्रवाल कमलनाथ को सलाह दे रहे हैं कि, उन्हें हर हाल में माफी मांगनी चाहिए.
बीजेपी प्रत्याशी बिसाहूलाल ने अपने ही कर्मचारी पर तानी रिवाल्वर, वीडियो हुआ वायरल
अनूपपुर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी बिसाहूलाल सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे अपनी होटल में रिवाल्वर लहराते हुए कर्मचारियों को गालियां दे रहे हैं.
बिसाहूलाल सिंह के वायरल वीडियो पर गरमाई सियासत, कांग्रेस ने कहा - तत्काल होनी चाहिए कार्रवाई
बीजेपी प्रत्याशी बिसाहूलाल सिंह का पिस्तौल लेकर कार्यकर्ताओं को धमकाने का वीडियो वायरल हुआ है, जिसके बाद कांग्रेस ने चुनाव आयोग से बिसाहूलाल पर कार्रवाई की मांग की है.
बिसाहूलाल के बचाव में उतरी बीजेपी, कहा- झूठ की फैक्ट्री बंद कर विकास की बात करे कांग्रेस
बीजेपी प्रत्याशी बिसाहूलाल सिंह के वायरल वीडियो के मामले में बीजेपी बचाव में उतर आई है. भाजपा प्रवक्ता राहुल कोठरी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस इस प्रकार के प्रचार प्रसार को बंद कर कांग्रेस को असल मुद्दों पर बातचीत करना चाहिए.
ये क्या कह गए मंत्री भदौरिया, 'जो नहीं है उसका वोट भी डलवाना है' वीडियो वायरल
राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया का एक वीडियो जमकर वायरल होले लगा. वायरल वीडियो में मेहगांव विधानसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी और राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं.
सुमित्रादेवी कास्डेकर के ससुर का वीडियो सामने आया, बीजेपी पर लगाया बंधक बनाने का आरोप
बीजेपी प्रत्याशी सुमित्रादेवी कास्डेकर के ससुर मोतीराम कास्डेकर ने भाजपा नेताओं पर बंधक बनाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि उन्हें कमलनाथ की सभा में पहुंचने से रोकने के लिए बंधक बनाकर कुछ लोगों ने एक होटल में रखा और जब कमलनाथ की सभा खत्म हो गई, उन्हें छोड़ दिया गया.
PWD मंत्री गोपाल भार्गव के बेटे अभिषेक बोले, 'मंत्री के घर में बरसते हैं नोट'
पीडब्लूडी मंत्री गोपाल भार्गव के बेटे और भाजपा नेता अभिषेक भार्गव, सागर की सुरखी विधानसभा में एक चुनावी सभा कर रहे थे. तभी जनता को संबोधित करते हुए अभिषेक भार्गव ने कहा कि नेताओं के घरों में नोट बरसते हैं.
चुनावी मौसम में कार्तिकेय ने की ईटीवी भारत से खास बात, कहा- BJP 10 को मनाएगी दीवाली
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि पूरी ताकत के साथ संगठन एक जुट होकर चुनाव लड़ रहा है. उपचुनाव में पूरे उत्साह के साथ पार्टी कार्यकर्ता चुनाव में पसीना बहा रहा है. उन्होंने पूरा भरोसा जताते हुए कहा कि आने वाली 10 तारीख को बीजेपी दीवाली मनाएगी, इसके साथ ही उन्होंने कहा, पार्टी जो काम देगी उसे वो पूरी मेहनत से निभाएंगे.
अब बीजेपी सांसद ने पूर्व सीएम कमलनाथ को बताया 'कमरनाथ'
शंकर लालवानी ने कहा है कि ये कमलनाथ कमलनाथ नहीं बल्कि 'कमरनाथ' हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि बीजेपी अपने विकासकार्यों के बल पर उपचुनाव में जीत दर्ज करेगी.