मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

EOW को मिली खेल विभाग में भ्रष्टाचार की शिकायत, करोड़ों के घोटाले का है आरोप

खेल विभाग के खिलाफ ईओडब्ल्यू को तीन अलग-अलग मामले में शिकायत मिली है. जिसके बाद ईओडब्ल्यू जल्द ही खेल विभाग के खिलाफ दी एफआईआर दर्ज कर सकता है.

खेल विभाग में भ्रष्टाचार की शिकायत

By

Published : Sep 19, 2019, 9:00 PM IST

भोपाल। प्रदेश में हुए करोड़ों की ई-टेंडर घोटाले और माखनलाल यूनिवर्सिटी में हुई आर्थिक अनियमितताओं के खुलासे के बाद अब EOW जल्द ही खेल विभाग के भ्रष्टाचार के खिलाफ मामला दर्ज कर सकता है. दरअसल खेल विभाग को लेकर तीन शिकायतें EOW के पास पहुंची है. इन शिकायतों में EOW ने जांच शुरू कर विभाग से जानकारी मांगी है.

खेल विभाग में भ्रष्टाचार की शिकायत
बताया जा रहा है कि EOW को खेल विभाग के खिलाफ तीन अलग-अलग शिकायतें मिली है. जिनमें पहली शिकायत तत्कालीन यूथ वेलफेयर ऑफिसर बीएस यादव के खिलाफ मिली थी. इसपर EOW ने जांच शुरू कर दी हैं. दूसरी शिकायत उज्जैन की खेल अधिकारी के खिलाफ मिली है. वहीं तीसरी शिकायत एथलीट ट्रेक और टर्फ लगाने को लेकर मिली है. बताया जा रहा है कि एथलीट ट्रेक और टर्फ में भी करीब 5 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं.


इसके अलावा विभाग की 14 खेल अकादमियों में ऐसी कंपनियों और संस्थाओं से खरीदी की गई है जो आज तक अस्तित्व में नहीं है. वहीं जिन कंपनियों से खेल मैदान के लिए फ्लड लाइटें खरीदी गई है. वह कंपनी भी अस्तित्व में नहीं है. इसके अलावा कंप्यूटर खरीदी में भी 40 लाख रुपए के घोटाले के आरोप लगे हैं. इसके साथ ही पलंग खरीदी और लकड़ी की अलमारी खरीदने को लेकर भी घोटाले के आरोप हैं.

खेल विभाग को लेकर हुई इन शिकायतों पर EOW की टीम बारीकी से जांच कर रही है. इनमें से एक शिकायत खेल विभाग के तत्कालीन डायरेक्टर और वरिष्ठ आईपीएस अफसर संजय चौधरी को लेकर भी की गई है. माना जा रहा है कि जल्द ही विभाग पूरी जानकारी EOW को सौंप देगा. जिसके बाद इस मामले में भी FIR दर्ज की जा सकती है. अगर ऐसा हुआ तो कई बड़े चेहरे बेनकाब होने के साथ ही घोटाले को लेकर भी कई बड़े खुलासे हो सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details