भोपाल।नगरीय निकाय चुनाव में महापौर, अध्यक्ष और जनपद पंचायत अध्यक्ष के चुनावों को लेकर असमंजस खत्म हो गया है. मध्यप्रदेश में महापौर नगर पालिका अध्यक्ष और जनपद अध्यक्ष के चुनाव डायरेक्ट कराए जाएंगे. राज्य सरकार ने देर रात इसको लेकर उत्तर प्रदेश नगर पालिका विधि अधिनियम में संशोधन के लिए अध्यादेश राज्यपाल को भेज दिया है. संशोधन अध्यादेश को लेकर राज्यपाल मंगू भाई पटेल आज अधिसूचना जारी कर सकते हैं. (mayor election in mp)
मंत्री विधायक नहीं चाहते थे डायरेक्ट चुनाव:नगर निगम महापौर नगर पालिका अध्यक्ष के चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से कराने को लेकर बीजेपी विधायक और मंत्री ने अपनी असहमति जताई थी. बीजेपी के विधायक को मंत्री नहीं चाहते थे कि चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से कराए जाएं, क्योंकि प्रत्यक्ष जीत कर आने वाले महापौर और अध्यक्ष क्षेत्रीय विधायक और मंत्रियों की बातों को गंभीरता से नहीं लेते थे. इसको लेकर पूर्व में भी मंत्रियों और विधायकों द्वारा पार्टी स्तर पर अपनी नाराजगी व्यक्त की जाती रही है. (mp local body election)
16 मई को वापस बुलाया था अध्यादेशः हालांकि पार्टी की इच्छा रही होगी कि चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से ही कराए जाएं. मंत्रियों और विधायकों की असहमति की वजह से पिछले 16 मई को अध्यादेश का मसौदा राजभवन से वापस बुला लिया गया था. मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में इसको लेकर मंत्रिमंडल में अनौपचारिक चर्चा की गई थी. इसके बाद पार्टी स्तर पर विचार विमर्श हुआ. देर रात अध्यादेश मंजूरी के लिए राजभवन भेज दिया गया. (shivraj cabinet on direct election)