भोपाल। उच्च शिक्षा विभाग ने शासकीय, अनुदान प्राप्त अशासकीय और निजी अशासकीय महाविद्यालयों में बुधवार से स्नातक और स्नातकोत्तर के पाठ्यक्रमों में ऑनलाइन एडमिशन की प्रक्रिया 5 अगस्त से शुरू कर दी है.
स्नातक( यूजी) कोर्स के पहले साल के लिए एडमिशन की प्रक्रिया 20 अगस्त तक चलेगी. हालांकि बुधवार को पहले दिन सर्वर डाउन होने की वजह से एडमिशन प्रक्रिया में काफी परेशानियां आईं. जानकारी के मुताबिक पहले दिन करीब तीन हजार छात्रों ने एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. वहीं स्नातकोत्तर (पीजी) कोर्स के पहले सेमेस्टर में 13 से 28 अगस्त तक प्रवेश दिए जाएंगे. बता दें कोरोना संक्रमण के चलते इस बार प्रदेश के सभी महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीयन कराना अनिवार्य किया गया है.
1 अक्टूबर से शुरू हो सकती हैं क्लासेस
नए सत्र की कक्षाएं 1 अक्टूबर से शुरू हो सकेंगी. शैक्षणिक सत्र शुरू होने के बाद छात्रों को तय तारीख से पहले मूल दस्तावेज और कई दस्तावेज कॉलेज में जमा कराने होंगे, वहीं पूरी प्रवेश प्रक्रिया आधिकारिक साइट पर ही उपलब्ध होगी.
सिर्फ पहला चरण ही ऑनलाइन रहेगा. कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए और विद्यार्थियों की सुरक्षा के मद्देनजर कम से कम 10 सत्यापन काउंटर की व्यवस्था की गई है, जिससे सत्यापन केंद्रों पर भीड़ एकत्रित न हो. वहीं महाविद्यालय विद्यार्थियों की संख्या के आधार पर जरूरत होने पर काउंटर्स की संख्या बढ़ाई भी जा सकती है. आवेदक छात्र-छात्राएं प्रथम चरण में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पंजीयन कराकर प्राथमिकता वाले महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
कॉलेज लेवल काउंसलिंग
इसके बाद दो चरण में कॉलेज लेवल काउंसलिंग (CLC) होगी. कॉलेज लेवल काउंसलिंग भी ऑनलाइन प्रक्रिया से ही होगी. यूजी की काउंसलिंग प्रक्रिया 26 सितंबर और पीजी की काउंसलिंग 30 सितंबर तक चलेगी.