मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Drive-in Vaccination में लग रही विकलांगों को कोरोना वैक्सीन, जानें, इनकी खासियत

By

Published : Jun 14, 2021, 4:05 PM IST

Updated : Jun 14, 2021, 6:02 PM IST

भोपाल में शुरु हुए Drive-in Vaccination Centre में विकलांगों को गाड़ियों में लेकर यहां लाया जाता है और उनको वैक्सीनेट किया जाता है. इस वैक्सीनेशन सेंटर में किसी को भी घंटों लाइन में नहीं लगना पड़ता है.

Driving Vaccination Centre
एमपी के Driving Vaccination Centre

भोपाल।राजधानी के होटल अशोका लेक व्यू में ड्राइव-इन वैक्सीनेशन सेंटर (Drive-in Vaccination Centre) बनाकर विकलांगों को वैक्सीन लगाई गई है. मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग और भोपाल जिला प्रशासन द्वारा लगाए गए इस विशेष कैंप में फिलहाल विकलांगों का ही वैक्सीनेशन किया गया और सभी का मौके पर वैक्सीन लगाने के लिए रजिस्ट्रेशन भी किया जा रहा है.

एमपी के Driving Vaccination Centre
  • विकलांगों के लिए कितने मददगार Drive-in Vaccination

भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया और नगर निगम कमिश्नर केवीएस चौधरी सोमवार को इस नए ड्राइव-इन वैक्सीनेशन सेंटर पर विकलांगों के वैक्सीनेशन के दौरान मौजूद रहे. कलेक्टर लवानिया ने कहा कि विकलांग सामान्य वैक्सीनेशन सेंटरोंमें आने में असमर्थ हैं. लिहाजा वह कोरोना की वैक्सीन नहीं लगा पा रहे थे. ऐसे में उनको लाने और छोड़ने की व्यवस्था भी नगर निगम के सहयोग से की गई है. उन्होंने आगे कहा कि इन लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए पहले कोई रजिस्ट्रेशन करने की जरुरत नहीं है, सभी का ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन होता है.

इंदौर में कोरोना टीका अनिवार्य! 13.5 लाख लोगों को लग चुके हैं टीके के दोनों डोज

  • आगे भी जारी रहेगा ड्राइव-इन वैक्सीनेशन सेंटर

भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने कहा कि ड्राइव-इन वैक्सीनेशन सेंटर में उन लोगों का टीकाकरण भी किया जा रहा है जो सामान्य वैक्सीनेशन सेंटरों पर आने जाने में असमर्थ हैं और छूट गए हैं. वहीं, इस नई मुहिम को लेकर विकलांगों का कहना है कि यह सुविधा बेहतर है और उन्होंने इसका पूरा लाभ उठाया है. भोपाल कलेक्टर के मुताबिक, ड्राइव-इन वैक्सीनेशन सेंटरों में वैक्सीनेशन जारी रहेगा.

  • क्या है ड्राइव-इन वैक्सीनेशन सेंटर

भोपाल में शुरु हुए इस वैक्सीनेशन सेंटर में विकलांगों को गाड़ियों में लेकर यहां लाया जाता है और उनको वैक्सीनेट किया जाता है. इस वैक्सीनेशन सेंटर में किसी को भी घंटों लाइन में नहीं लगना पड़ता है. कोई भी असमर्थ व्यक्ति जो सामान्य सेंटरों में जाने पर असमर्थ है वह यहां आकर अपना टीकाकरण करा सकता है.

Last Updated : Jun 14, 2021, 6:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details