भोपाल। राजधानी के बैरसिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ पर इलाज के नाम पर मरीजों के परिजन से वसूली का आरोप लग रहा है. परिजन से खुलेआम 2000 से 6000 रुपये लेने का आरोप लोगों ने लगाया है. फरियादियों का कहना है कि एक ओर जहां सरकार कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली में सुधार की बातें हो रही हैं. लेकिन बैरसिया स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के नाम पर मरीज के परिजन से पैसे मांगे जाते हैं. इस पूरे मामले की शिकायत सीएम हेल्पलाइन और सीएमएचओ को लिखित आवेदन के रूप में की गई है.
स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर और स्टाफ पर रिश्वतखोरी का आरोप, जांच टीम गठित - CMHO
भोपाल के बैरसिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए परिजनों से पैसे लिए जाने के आरोप लग रहे हैं. मामले की शिकायत सीएमएचओ से की गई है. इस मामले में अधिकारियों ने कहा की अगर शिकायत सही निकली तो दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
गठित जांच टीम ने दिए कड़ी कार्रवाई के आश्वासन
मामले की जानकारी लगते ही सीएमएचओ ने अधिकारियों की एक टीम गठित की है. जिसके बाद टीम स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर मरीज के परिजन और ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों और स्टाफ के बयान दर्ज किए हैं. वहीं जांच के बाद अधिकारियों का कहना है कि अगर शिकायत सही निकली तो मामले में कड़ी कार्रवाई होगी. इसके साथ ही दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.