मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जिला अध्यक्ष के उम्मीदवारों के भविष्य बंद लिफाफे में पहुंच रहे बीजेपी प्रदेश कार्यालय - district president

बीजेपी में चल रहे संगठन चुनाव में 56 जिलों के अध्यक्ष उम्मीदवारों के नाम के लिफाफे लेकर भोपाल के प्रदेश कार्यालय पहुंच रहे हैं.

Envelopes in the name of district president candidates are reaching the BJP state office
जिला अध्यक्ष उम्मीदवारों के नाम लिफाफों ने पहुंच रहे बीजेपी प्रदेश कार्यालय

By

Published : Dec 1, 2019, 2:11 PM IST

Updated : Dec 1, 2019, 3:19 PM IST

भोपाल। बीजेपी में चल रहे संगठन चुनाव में जिला अध्यक्षों के भविष्य बंद लिफाफे में प्रदेश कार्यालय पहुंचने लगे हैं. 56 जिलों में हुए अध्यक्ष के चुनाव में निर्वाचन प्रभारी प्रक्रिया पूरी कर सीलबंद लिफाफा लेकर बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंच रहे हैं. माना जा रहा है कि 3 से 4 दिसंबर तक इन उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला होगा.

जिला अध्यक्ष उम्मीदवारों के नाम लिफाफों ने पहुंच रहे बीजेपी प्रदेश कार्यालय
बीजेपी ने पूरे प्रदेश में 30 नवंबर को जिला अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया संपन्न कराई थी. इस दौरान सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों ने जिलाध्यक्ष उम्मीदवार के तौर पर प्रदेश पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, पूर्व विधायक, सांसद और अन्य पदाधिकारियों से रायशुमारी कर तीन-तीन नामों का पैनल मांगा था. वहीं भिंड सांसद और हरदा की जिला निर्वाचन अधिकारी संध्या राय का कहना है कि चुनाव की प्रक्रिया संगठन के निर्देशों के तहत ही पूरी की गई है.
Last Updated : Dec 1, 2019, 3:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details