मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सरकारी योजनाओं में सीधा दखल दे सकेगा जिला प्रशासन, सीएम कमलनाथ की प्रस्ताव को मंजूरी

मध्यप्रदेश सरकार 33 विभागों की विभिन्न योजनाओं में जिला योजना समितियों को सीधे दखल देने के अधिकार देने जा रही है. जल्द ही इस योजना का खाका तैयार किया जाएगा.

सरकारी योजनाओं में सीधा दखल दे सकेगा जिला प्रशासन

By

Published : Aug 22, 2019, 11:51 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार जिला प्रशासन को मजबूत करने के लिए कदम बढ़ा रही है. इसके लिए सरकार 33 विभागों की विभिन्न योजनाओं में जिला योजना समितियों को सीधे दखल देने के अधिकार देने वाली है. जिससे जिला प्रशासन और मजबूत हो जाएगा.

सरकारी योजनाओं में सीधा दखल दे सकेगा जिला प्रशासन

जिला योजना समिति को वृद्धावस्था पेंशन से लेकर प्रधानमंत्री आवास जैसी तमाम योजनाओं का लाभ देने के लिए अधिकार दिए जाएंगे. वहीं पंचायतों के वित्तीय अधिकारी बढ़ा दिए गए हैं. जिला प्रशासन को सड़क, पानी, बिजली सहित अन्य दो करोड़ तक के 32 विकास कार्यों की प्रशासकीय स्वीकृति देने के अधिकार भी दिए जाएंगे.
जिला योजना समिति को क्षेत्र विशेष के हिसाब से योजनाओं को बंद करने और उसमें बदलाव करने के अधिकार भी होंगे. समिति विभागों की योजना की समीक्षा करेगी और सरकार को फीडबैक देने का काम भी करेगी. इस प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री कमलनाथ सहमति दे चुके हैं, इसके बाद जल्दी इस प्रस्ताव को कैबिनेट में लाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details