मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आपत्तिजनक फोन कॉल्स से परेशान दिग्विजय सिंह ने किया मोबाइल बंद, डीजीपी से की शिकायत

पूर्व मुख्यमंत्री को पिछले चार-पांच दिन से कुछ फोन कॉल कर परेशान कर रहे हैं. इसको लेकर उन्होंने पुलिस महानिर्देशक और मोबाइल ऑपरेटर से भी बात की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.

digvijaya singh swich off mobile
दिग्विजय सिंह ने मोबाइल फोन बंद किया

By

Published : Apr 3, 2020, 3:31 PM IST

भोपाल| मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बीते चार-पांच दिनों से आ रहे कुछ फोन कॉल से परेशान होकर अपना मोबाइल फोन ही बंद कर लिया है. इसके साथ ही उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस महानिदेशक से की है. दिग्विजय सिंह ने शुक्रवार को ट्वीट किया, "ये वो फोन कॉल्स हैं जो चार-पांच दिनों से मुझे परेशान कर रहे हैं. मैंने एमपी के डीजीपी को शिकायत भेजी. मैंने सर्विस प्रोवाइडर से भी बात की, लेकिन ये बंद नहीं हो रहे. अफसोस यह कि इस हालत में मुझे अपने मोबाइल नंबर को ही बंद करना पड़ रहा है. "

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, "कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण मैं भोपाल के लैंड लाइन नंबर पर उपलब्ध हूं." जानकारी के मुताबिक सिंह को आ रहे फोन कॉल्स में अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा था. जिससे परेशान होकर उन्होंने फोन बंद कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details