दलित युवक की मौत पर दिग्विजय सिंह का बयान, कहा- बीजेपी की साजिश, करता हूं निंदा - sagar dalit boy burnt
सागर के दलित युवक की इलाज के दौरान हुई मौत पर दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के नेताओं ने इसे दलित विरुद्ध मुस्लिम करने की कोशिश की हैं. इसकी मैं निंदा करता हूं.
भोपाल। सागर में दलित युवक धन प्रसाद अहिरवार को जिंदा जलाने के बाद दिल्ली में उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है. इस घटना पर पहले भी सियासत हो रही थी, अब दलित युवक की मौत के बाद सियासी पारा चढ़ गया है. इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भाजपा के नेताओं की निंदा करते हुए आरोप लगाया है कि भाजपा के नेताओं ने इसे दलित विरुद्ध मुस्लिम करने की कोशिश की.
उन्होंने कहा कि युवक को आसानी से बचाया जा सकता था. लेकिन राजनीति तो कर ली, लेकिन देखभाल नहीं की. राज्य सरकार उसके परिवार की मदद करेगी. दिग्विजय सिंह ने कहा कि हमें इस बात का दुख है कि एक दलित की जान चली गई. जिन पर आरोप है, वो सब गिरफ्तार हो चुके हैं. इस मामले में भाजपा के नेताओं की निंदा करता हूं, जिन्होंने इस मामले को दलित विरुद्ध मुस्लिम करने की कोशिश की.