मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गृहमंत्री के बयान पर दिग्विजय का पलटवार, कहा- संविधान बड़ा है या अमित शाह - भोपाल न्यूज अपडेट्स

दिग्विजय सिंह ने CAA को लेकर गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि, शाह का बयान सुप्रीम कोर्ट के सामने चुनौती है, उन्होंने कहा कि 'अब जजों को समझना है कि, संविधान बड़ा है या अमित शाह'.

Digvijay Singh made a statement about Amit Shah
गृहमंत्री शाह पर निशाना

By

Published : Jan 23, 2020, 12:13 PM IST

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के उस बयान को लेकर नाराजगी व्यक्त की है, जिसमें उन्होंने कहा था कि, नागरिकता संशोधन कानून किसी भी हाल में वापस नहीं होगा. गृहमंत्री अमित शाह के इस बयान पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि 'अब जजों को समझना है कि, संविधान बड़ा है या अमित शाह'.

अमित शाह पर साधा निशाना

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि, उनका बयान सुप्रीम कोर्ट के सामने चुनौती है, अब सुप्रीम कोर्ट के जज को इस मामले में समझना चाहिए कि, 'आखिर इस देश में संविधान बड़ा है या अमित शाह'.

गौरतलब है कि अमित शाह ने अपने एक बयान में कहा था कि, किसी हालत में नागरिकता संशोधन कानून वापस नहीं लिया जाएगा. कांग्रेस शासित राज्यों में नागरिकता संशोधन कानून को लागू किए जाने के सवाल पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि, 'इस तरह के कानून की क्या जरूरत है, जब 2021 में नेशनल पापुलेशन रजिस्टर की बात की जा रही है, जबकि 2021 में जनगणना होगी उस समय सभी तरह की डिटेल दे दी जाएंगी'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details