भोपाल।कोरोना वायरस को लेकर हुए लॉकडाउन के चलते देश में कई तरह की परेशानियां देखने को मिल रही है. जिसमें सबसे ज्यादा परेशानी गरीब तबके और मजदूरों को हो रही है.जो दूसरे प्रदेशों में मजदूरी करके अपनी जीविका चलाते हैं. वहीं मजदूरों की परेशानी को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है. जिसकी जानकारी उन्होंने ट्विटर के जरिए दी है.
दिग्विजय सिंह ने PM मोदी को लिखा पत्र, प्रवासी मजदूरों की मदद की अपील - भोपाल न्यूज
दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों की मदद की अपील की है.
दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए लिखा है कि मैंने पीएम मोदी को एक पत्र लिखा है. प्रवासी भारतीय मजदूरों की घर वापसी को लेकर मेरे सुझावों पर गौर किया जा सकता है. इस बड़ी त्रासदी के समय यह एक आसान तरीका अपनाया जा सकता है. वहीं दिग्विजय सिंह अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो भी जारी किया है, जिसको सुनकर आसान तरीका अपनाने की बात कही है.
कांग्रेस नेता ने वीडियो में कहा है कि करोड़ों मजूदर अलग-अलग राज्यों में फंसे हुए हैं. जहां भी वे मजदूर हैं उनका उस थाने में पंजीयन कराएं और थर्मर स्क्रीनिंग करवाएं. उसके बाद उनको स्पेशल ट्रेन और बसों से उनको अपने घर पहुंचाने का खर्च उठाए. वहीं दिग्विजिय सिंह ने सरकार को दूसरा सुझाव यह भी दिया है कि वे जिस जगह से हैं वहां पहले से सूचित कर किसी सरकारी आवास में उनको क्वॉरेंटाइन कराया जाए. उन्होंने कहा कि जिस तरह पीएम ने काशी में फंसे तीर्थयात्रियों और विदेशों में फंसे भारतीयों की मदद की है.अगर ऐसा ही कुछ वे मजदूरों के लिए करेंगे तो बड़ी मेहरबानी होगी.