भोपाल। बीजेपी मध्यप्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव के बयान को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह मानहानि का मामला दर्ज कराएंगे. दरअसल, बीजेपी के प्रदेश प्रभारी ने 2 दिन पहले सीएम हाउस में हुए एक कार्यक्रम में दिग्विजय सिंह को पाकिस्तान और उग्रवादियों का दोस्त बताया था. इसको लेकर जब कमलनाथ से सवाल किया गया तो, उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह को इस मामले में कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए. (Digvijay Singh to file defamation case)
बीजेपी नेता के बयान पर भड़के दिग्विजय:दिग्विजय सिंह ने प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव के बयान पर पलटवार करते हुए कड़ी नाराजगी जताई है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि आपने मुझ पर जो आरोप लगाए हैं आपको उसका अदालत में जवाब देना होगा. दिग्विजय सिंह ने बीजेपी आईटी सेल के अध्यक्ष ध्रुव सक्सेना को लेकर ट्वीट कर पूछा है कि "मुरलीधर जी क्या आप ध्रुव सक्सेना को जानते हैं ? क्या आप सतना के बजरंग दल के अध्यक्ष बलराम सिंह को जानते हैं ? आज यह सभी देशद्रोही जमानत पर हैं और पाकिस्तान से कमाए कालेधन से बीजेपी के सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में आप की सेवा कर रहे हैं. आप अब बताएं कौन देशद्रोही है, वे और आप या मैं. लेकिन आपके मामा जी शिवराज सिंह चौहान ने इनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा क्यों नहीं चलाया ? इन सभी देशद्रोहियों की जमानत कैसे होने दी. क्या आप मामा जी से पूछेंगे, आप में साहस है ?" दिग्विजय सिंह ने सवाल किया कि आखिर सीएम शिवराज सिंह ने इन पर NSA क्यों नहीं लगाया ? इनके मकान पर बुलडोजर क्यों नहीं चलाया गया ?