भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को लेकर सवाल किया है. दिग्विजय सिंह का कहना है कि एक साल हो जाने के बाद भी शहीदों के परिजनों को कोई मदद नहीं मिली है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि 'मोदी भक्तों तुम्हारा हिंदुत्व केवल हिंदुओं को मुसलमान ईसाइयों के खिलाफ नफरत फैलाकर वोट बटोरने का है. पुलवामा में शहीद हुए जवानों के परिवारों के बारे में एक साल हो जाने के बाद भी नहीं सोचा, अभी तक उन्हें कोई मदद नहीं मिली है, जरा सोचो'. जम्मु-कश्मीर के पुलवामा में पिछले साल 14 फरवरी को हुए जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती हमले में सीआपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे.
पुलवामा हमले के एक साल बाद भी शहीदों के परिजनों को नहीं मिली कोई मददः दिग्विजय सिंह - भोपाल न्यूज
कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने पिछले साल 14 फरवरी को पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों के परिजनों को अब तक मदद नहीं मिलने पर सवाल उठाया है.
पुलवामा हमले में शहीद जवानों को लेकर दिग्विजय ने साधा निशाना
अगले ट्वीट में उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भी निशाने पर लिया, जिसमें उन्होंने खिला है कि CAA का विरोध सभी धर्मों के धर्म गुरु कर रहे हैं. जिसे देखते हुए पीएम मोदी और अमित शाह को CAA कानून को तत्काल वापस ले लेना चाहिए'.