मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गैस पीड़ितों की लड़ाई लड़ने वाले अब्दुल जब्बार से मिले दिग्विजय, जाना सेहत का हाल - digvijay singh

भोपाल गैस त्रासदी के पीड़ितों की लड़ाई लड़ने वाले नेता अब्दुल जब्बार गंभीर बिमारी से जूझ रहे हैं. फिलहाल उनका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है, जब्बार से मिलने पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पहुंचे.

सीएम कमलनाथ करेंगे अब्दुल जब्बार की मदद

By

Published : Nov 14, 2019, 7:09 PM IST

Updated : Nov 14, 2019, 9:54 PM IST

भोपाल। भोपाल गैस त्रासदी के बाद गैस पीड़ितों की लड़ाई लड़ने वाले नेता अब्दुल जब्बार इन दिनों गंभीर बीमारी के चलते एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं. बताया जा रहा हैं कि गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए वो खर्चा भी नहीं उठा पा रहे हैं. इन्हीं चर्चाओं के बीच गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह जब्बार से मिलने पहुंचे.

सीएम कमलनाथ करेंगे अब्दुल जब्बार की मदद

अब्दुल जब्बार के साथ खड़ी है पूरी कांग्रेस : दिग्विजय सिंह

दिग्विजय सिंह ने अब्दुल जब्बार को इलाज के लिए सीएम कमलनाथ द्वारा मुंबई भेजने की बात भी कही गई है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि जब्बार के साथ पूरी कांग्रेस खड़ी है, सीएम कमलनाथ ने भी जब्बार की सेहत को लेकर चिंता जताई हैं.

अब्दुल जब्बार के लिए कमलनाथ ने किया ट्वीट

अब्दुल जब्बार से मुलाकात के बाद दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री कमलनाथ से बात की. जिसके बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर अब्दुल जब्बार का इलाज कराए जाने की बात कही. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा कि भोपाल गैस त्रासदी के बाद हज़ारों पीड़ितों के हितों के लिए सतत संघर्ष करने वाले अब्दुल जब्बार भाई बीमार चल रहे हैं, उनके इलाज का सारा ख़र्च सरकार वहन करेगी, आगे सीएम ने लिखा है कि उनके साथी चिंतित ना हों. वे शीघ्र स्वस्थ हो ,ऐसी ईश्वर से कामना

Last Updated : Nov 14, 2019, 9:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details