भोपाल। राजधानी भोपाल लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में नाम घोषित होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह आज पहली बार प्रदेश कार्यलय पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं ने हर-हर नर्मदे के नारे के साथ उनका जोरदार स्वागत किया. जिसके बाद दिग्विजय सिंह ने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की मीटिंग की.
टिकट मिलने के बाद पहली बार भोपाल पहुंचे दिग्विजय सिंह, कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर बनाई चुनावी रणनीति
भोपाल लोकसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भोपाल पहुंचे. जहां उन्होनें पार्टी कार्यलय में कार्यकर्ताओं के साथ बूथ मैनेजमेंट के साथ ही चुनाव प्रचार की रणनीति पर चर्चा की.
बता दें कि लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार घोषित होने के बाद दिग्विजय सिंह कि यह पहली बैठक है. दिग्विजय सिंह ने दिनभर अपने निवास पर चुनावी रणनीति बनाने के बाद पार्टी कार्यलय पहुंचे. जहां उन्होनें कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से चुनाव संबंधी जानकारी ली. बताया जा रहा है कि बैठक में लोकसभा चुनाव के लिए बूथ मैनेजमेंट के अलावा चुनाव प्रचार की रणनीति पर भी विचार विमर्श किया गया.
बता दें कि 1984 के बाद से ही भोपाल लोकसभा सीट कांग्रेस के हाथों से फिसल गई. यही कारण है कि कांग्रेस ने इस सीट से पार्टी के दिग्गज नेता पर दांव लगाया है. फिलहाल बीजेपी ने भोपाल लोकसभा सीट से अपने प्रत्याशी घोषणा नहीं की है. लेकिन दिग्विजय सिंह को इस सीट से मैदान में उतारने के बाद सबकी निगाहें इस सीट पर टिकी हुई है.