मध्य प्रदेश

madhya pradesh

गोवा-मेघालय के बाद महाराष्ट्र में बीजेपी ने उड़ाया संविधान का मजाकः दिग्विजय सिंह

By

Published : Nov 23, 2019, 12:31 PM IST

Updated : Nov 23, 2019, 12:54 PM IST

भोपाल। महाराष्ट्र में अचानक बड़ा उलटफेर होने के बाद सियासी गलियारों में हलचल बढ़ गई है. मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर हमला बोला है.

महाराष्ट्र में सियासी उलटफेर

भोपाल। महाराष्ट्र में अचानक हुए बड़े सियासी उलटफेर के बाद सियासी गलियारों में हलचल बढ़ गई है. मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि संविधान का मजाक बन रहा है.

पीएम मोदी पर दिग्विजय सिंह का हमला

पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि संविधान का मखौल उड़ाया जा रहा है. चुनाव के पहले मोदीजी कहते हैं कि न खाऊंगा न खाने दूंगा, लेकिन प्रधानमंत्री बनने के बाद खूब खाओ और खिलाओ. ईडी,सीबीआई से छुटकारा पाओ.

बीजेपी पर दिग्विजय सिंह का हमला

पहले बीजेपी ने गोवा, मेघालय और अन्य राज्यों में भी ऐसा ही किया. एनसीपी का कोई भी विधायक इसका समर्थन नहीं करेगा. अकेले अजित पवार बीजेपी के साथ गए हैं.

दिग्विजय सिंह ने महाराष्ट्र के राज्यपाल से कुछ सवाल भी किए हैं.

Last Updated : Nov 23, 2019, 12:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details