मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आयकर विभाग की कार्रवाई पर दिग्विजय सिंह ने उठाए सवाल, कहा- अश्वनी ने खुद को बताया बीजेपी कार्यकर्ता - income tax

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सीबीडीटी द्वारा जारी किये गये बयान पर सवाल खड़ा किया हैं.उन्होंने कहा कि जिसके घर से पैसे बरामद हुए हैं वह खुद को बीजेपी का कार्यकर्ता बता रहा है.

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह

By

Published : Apr 9, 2019, 10:04 PM IST

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सीबीडीटी द्वारा जारी किये गये बयान पर सवाल खड़ा किया हैं. उन्होंने कहा है कि सीबीडीटी और आयकर 90 दिन के पहले कार्रवाई को लेकर बयान जारी नहीं करती थी, आखिर इस बार इन्होंने बयान कैसे जारी कर दिया.

चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के बाद मीडिया से रूबरू हुए दिग्विजय सिंह ने आयकर की कार्रवाई के सवाल में कहा, कि जिसके घर से पैसे बरामद हुए हैं वह खुद को बीजेपी का कार्यकर्ता बता रहा है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि जिस तरह से आयकर विभाग ने बिना राज्य को सूचित किए और सीआरपीएफ की टुकड़ी की मदद से कार्रवाई की है उससे भारत के संगीत ढांचे को चोट पहुंची है. अब तक यह परंपरा नहीं रही थी लेकिन पिछले कुछ सालों में आयकर विभाग ने केंद्र के इशारे पर ऐसी कार्रवाई की है.

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह

आयकर विभाग ने मुख्यमंत्री कमलनाथ के ओएसडी प्रवीण कक्कड़ और उनके करीबी अश्विनी शर्मा और प्रतिक जोशी के घर कार्रवाई की. जिसमें करोड़ों की नगदी और कई चौंकाने वाले दस्तावेज हाथ लगे हैं.पूर्व मुख्यमंत्री और भोपाल लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार दिग्विजय सिंह 19 अप्रैल को अपना नामांकन दाखिल करने की बात कही, साथ ही उन्होंने अपने नामांकन के बाद भोपाल का दृष्टि पत्र जारी करने की बात कही है. दिग्विजय सिंह ने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे नामांकन के दिन क्षेत्र में कांग्रेस को मजबूत करने का काम करें क्योंकि नामांकन में सिर्फ चार ही लोगों की जरूरत होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details