देवास का सिविल लाइन थाना देश के टॉप 10 थानों में शामिल, डीजीपी ने बताया 'बेस्ट' होने का राज
Dewas Best Thana Award: मध्य प्रदेश के लिए खुशखबरी है. देवास जिले का सिविल लाइन थाने ने देशभर के 10 बेस्ट पुलिस स्टेशनों में जगह बनाई है. वार्षिक अभिलेख और मैदानी सर्वेक्षण के आधार पर थानों का मूल्यांकन किया जाता है. जिसमें देवास के थाने को दसवां स्थान मिला है.
भोपाल/देवास। मध्य प्रदेश के देवास जिले का सिविल लाइन थाना देशभर के सभी थानों में टॉप 10 में चयनित हुआ है. इसकी घोषणा पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो (बीपीआरडी) द्वारा अखिल भारतीय पुलिस महानिदेशक सम्मेलन, नई दिल्ली में की गई. उस सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना ने यह जानकारी दी है. देवास के थाने ने देशभर के 16,955 थानों में से दसवीं पोजिशन हासिल की है. Dewas Police Station in Top 10
मध्य प्रदेश के डीजीपी ने दी शुभकामनाएं
डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए देवास जिले के पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय एवं समस्त स्टाफ को बधाई दी. उन्होंने मध्य प्रदेश के अन्य थानों को भी उत्कृष्ट बनाने के लिए पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए हैं.
वार्षिक अभिलेख, मैदानी सर्वेक्षण के आधार पर मूल्यांकन
एडीजी चंचल शेखर ने जानकारी दी है कि, राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो (एससीआरबी) के एडीजी चंचल शेखर ने बताया कि गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा सर्वश्रेष्ठ थानों का चयन किया जाता है. सर्वप्रथम आपराधिक आंकड़ों और महिलाओं, कमजोर वर्ग, संपत्ति संबंधी अपराध तथा गुमशुदा व अज्ञात शवों की पहचान के प्रयासों के निराकरण के आधार पर देश के 100 थानों का चयन किया गया. मूल्यांकन के बाद मध्य प्रदेश से 3 सर्वश्रेष्ठ थाने डिंडौरी, दतिया और देवास चयनित किए गए. इसमें से थाना सिविल लाइन, देवास का चयन किया गया. राष्ट्रीय स्तर पर थाना सिविल लाइन, जिला देवास ने देश के सभी थानों में दसवां स्थान प्राप्त किया.
चयनित किए गए सभी थानों का मूल्यांकन उनके वार्षिक अभिलेख एवं मैदानी सर्वेक्षण के आधार पर किया जाता है. जिसमें अपराधों की रोकथाम, कानून-व्यवस्था की स्थिति, पुराने मामलों के निपटारे, सामुदायिक पुलिसिंग, अपराधों की दोषसिद्धि एवं गृह मंत्रालय द्वारा चयनित स्वतंत्र टीम द्वारा थाना क्षेत्र के लोगों, व्यापारियों, शिकायकर्ताओं से पूछताछ कर मूल्यांकन किया जाता है.