मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Dewas News: रिटायरमेंट के दिन कार्यालय से दौड़ कर घर पहुंचा कर्मचारी, जानें क्या रहा खास - dewsa today news

देवास बैंक नोट प्रेस से रिटायर हुए कर्मचारी ने रिटायरमेंट के दिन कार्यालय से घर तक 3 किलोमीटर दौड़कर पहुंचे. इसको लेकर उन्होने कहा कि जीवन एक अमूल्य उपहार है. हर उम्र में स्वास्थ के लोगों को इसके लिए जागरूक रहना चाहिए.

dewas bank note press employee running 3 km
देवास बैंक नोट प्रेस का कर्मचारी 3 किमी दौड़ा

By

Published : Feb 1, 2023, 8:06 PM IST

देवास।शहर में स्थित नोट छपाई की इकाई बैंक नोट प्रेस से रिटायर हुए 60 वर्षीय कर्मचारी श्रीकांत श्रीवास्तव ने अनूठा उदाहरण पेश किया. अपने रिटायरमेंट के दिन श्रीकांत बैंक नोट प्रेस के मैन गेट से करीब 3 KM रनिंग करते हुए अपने घर पहुंचे. इस दौरान रिटायर कर्मचारी श्रीकांत श्रीवास्तव का हौसला अफजाई करते हुए उनके साथ काम करने वाले अन्य कर्मचारी साथी भी डीजे पर देश भक्ति गानों की धुन पर झूमते नाचते हुए उनके साथ दौड़ते हुए उनके घर पहुंचे.

स्वास्थ के प्रति जागरूक रहने की प्रेरणा: रिटायर हुए कर्मचारी श्रीकांत श्रीवास्तव ने दौड़ को लेकर कहा कि जीवन एक अमूल्य उपहार है जो हमें मिला है. इसे सहज और अच्छा रखने के लिए हेल्थ के प्रति जागरूक रहना यह संदेश देना चाहता हूं कि ऐसे फिट रह सकते हैं. सभी और हर उम्र में स्वास्थ के प्रति जागरूक रहना, सजकता रखना आगे भविष्य के लिए सभी के लिए अच्छा रहता है. श्रीकांत ने कहा कि युवाओं को जगाना चाहता हूं कि 60 साल की उम्र में हम यह करके दिखा सकते हैं तो तुमको तो करना ही चाहिए. स्वास्थ के प्रति जागरूक रहें भविष्य में स्वस्थ रहें और अपने परिवार को स्वस्थ रखें.

Dewas Youth Initiation अमेरिका का डेटा साइंटिस्ट बनेगा जैन मुनि, करोड़ों का पैकेज छोड़ 26 दिसंबर को लेगा दीक्षा

युवाओं के लिए प्रेरणा: 60 की उम्र में 3 किलोमीटर दौड़ना युवाओं के लिए प्रेरणा की तरह ही है. बैंक नोट प्रेस से रिटायर कर्मचारी श्रीकांत श्रीवास्तव की हौसला अफजाई करते हुए उनके साथ काम करने वाले अन्य कर्मचारी साथी भी डीजे पर देश भक्ति गानों की धुन पर झूमते नाचते हुए उनका साथ रनिंग करते हुए हुए उनके घर पहुंचे. रिटायर कर्मचारी श्रीकांत श्रीवास्तव ने इस तरह प्रेस मैन गेट से अपने घर तक करीब 3 KM रनिंग करने के सवाल पर कहा कि जीवन एक अमूल्य उपहार है

ABOUT THE AUTHOR

...view details