देवास।शहर में स्थित नोट छपाई की इकाई बैंक नोट प्रेस से रिटायर हुए 60 वर्षीय कर्मचारी श्रीकांत श्रीवास्तव ने अनूठा उदाहरण पेश किया. अपने रिटायरमेंट के दिन श्रीकांत बैंक नोट प्रेस के मैन गेट से करीब 3 KM रनिंग करते हुए अपने घर पहुंचे. इस दौरान रिटायर कर्मचारी श्रीकांत श्रीवास्तव का हौसला अफजाई करते हुए उनके साथ काम करने वाले अन्य कर्मचारी साथी भी डीजे पर देश भक्ति गानों की धुन पर झूमते नाचते हुए उनके साथ दौड़ते हुए उनके घर पहुंचे.
स्वास्थ के प्रति जागरूक रहने की प्रेरणा: रिटायर हुए कर्मचारी श्रीकांत श्रीवास्तव ने दौड़ को लेकर कहा कि जीवन एक अमूल्य उपहार है जो हमें मिला है. इसे सहज और अच्छा रखने के लिए हेल्थ के प्रति जागरूक रहना यह संदेश देना चाहता हूं कि ऐसे फिट रह सकते हैं. सभी और हर उम्र में स्वास्थ के प्रति जागरूक रहना, सजकता रखना आगे भविष्य के लिए सभी के लिए अच्छा रहता है. श्रीकांत ने कहा कि युवाओं को जगाना चाहता हूं कि 60 साल की उम्र में हम यह करके दिखा सकते हैं तो तुमको तो करना ही चाहिए. स्वास्थ के प्रति जागरूक रहें भविष्य में स्वस्थ रहें और अपने परिवार को स्वस्थ रखें.