मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राष्ट्रभक्ति पर देवकीनंदन ठाकुर का बयान, बोले- जो करना है जल्दी करो, फिर नहीं मिलेगा मौका - भोपाल में देवकीनंदन की भागवत कथा

कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने भोपाल के दशहरा मैदान में आयोजित भागवत कथा में कहा कि राष्ट्रीय हित में जो भी काम है जल्द से जल्द कर लेनी चाहिए, शुभम शिवम अति शीघ्रम. बस यह 5 साल ही है फिर मौका नहीं मिलेगा.

devkinandan thakur
देवकीनंदन ठाकुर

By

Published : Apr 2, 2023, 7:56 PM IST

देवकीनंदन ठाकुर

भोपाल।हिंदू राष्ट्र की पैरवी करने वाले कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने लोगों के साथ सरकार से भी आह्वान किया है कि आने वाले 5 सालों में देश हित में जो भी अच्छे काम है. वह करने चाहिए अन्यथा फिर समय नहीं मिलेगा. देवकीनंदन ठाकुर ने यह बात भोपाल में भागवत कथा के शुभारंभ अवसर पर कही. भोपाल के दशहरा मैदान टीटी नगर में भागवत कथा का शुभारंभ रविवार से हुआ. दोपहर 3:30 से इस कथा का प्रारंभ होना था लेकिन लगभग 4:45 बजे यह कथा प्रारंभ हुई, पहले दिन कथा के विलंब को लेकर महाराजश्री ने कहा कि भागवत कथा में उन्हीं लोगों को श्रवण करने का मौका मिलता है जिन्हें भगवान बुलाते हैं, ऐसे में आप यहां बैठे हैं. पहले दिन से ही बैठे हैं यह ईश्वर की ही मर्जी है.

राष्ट्रीय हित में काम: देशभर में हिंदू राष्ट्र के समर्थन में किए जा रहे काम और देश की सरकारों के समर्थन में देवकीनंदन ठाकुर ने अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि माताओं बहनों को आज के समय में चुप करा दिया जाता है लेकिन उन्हें बोलना चाहिए. उन्हें ही नहीं, राष्ट्र हित में, देश हित में और परिवार हित के लिए सभी को आगे आकर बोलने की जरूरत है. अगर अभी नहीं बोला तो फिर मौका नहीं मिलेगा. आने वाले 5 से 10 साल जो करना है हम कर लें. राष्ट्रीय हित में जो भी शुभ निर्णय जल्द से जल्द लेने चाहिए. इसके बाद उन्होंने कहा कि मेरी बात का जिसको जो अर्थ निकालना है वह निकाल ले, लेकिन मैं तो शुभ और अशुभ को लेकर यह कह रहा हूं कि जितनी जल्दी शुभ काम किए जाएं उतना ही अच्छा होता है.

क्यों करते हैं राष्ट्रभक्ति की बात: कथावाचक देवकीनंदन ने कथा के दौरान कहा कि अधिकतर लोग उनसे यह प्रश्न करते हैं कि वह जब कथावाचक हैं तो राष्ट्रभक्ति की बात क्यों करते हैं. इस पर ठाकुर जी ने जवाब देते हुए कहा कि हम जिस देश में पैदा हुए हैं और जिस माटी कि हम रक्षा करते हैं. यह मातृभूमि हमारी मां है ऐसे में इस राष्ट्र की भक्ति करना हम सभी का कर्तव्य है. पुराने समय से ही देख लीजिए तमाम योद्धा चाहे वह विक्रमादित्य हो या राजा भोज या झांसी की रानी यह सभी अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए आगे बढ़े और दुश्मनों से लड़ गए. आज यह नाम से ही जाने जाते हैं. इसलिए हमें भी राष्ट्रभक्ति हमेशा करनी चाहिए और लोगों को इसके प्रति अलख जगानी चाहिए.

ये खबरे भी पढ़ें

भक्तों से सावधानी बरतने की बात कही: देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि इंदौर में बावड़ी के दौरान जिस तरह की घटना हुई है उसको लेकर आप जैसे भक्तों को भी थोड़ी सावधानी बरतनी चाहिए. आज के समय में जहां भी लोग जाते हैं अगर भीड़ है तो थोड़ी सी सावधानी जरूर बरते हैं. अगर आप सावधानी बरते हैं तो ऐसी घटनाओं पर अंकुश जरूर लगेगा. वही बावड़ी हादसे के दौरान मृत हुए लोगों की शांति के लिए देवकीनंदन ठाकुर जी ने सभी से प्रार्थना भी करवाई. देवकीनंदन ठाकुर भोपाल में श्रीमद् भागवत कथा का रसपान कराने आए हैं. 8 अप्रैल तक भागवत कथा भोपाल के टीटी नगर स्थित दशहरा मैदान में सुनी जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details