भोपाल।हिंदू राष्ट्र की पैरवी करने वाले कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने लोगों के साथ सरकार से भी आह्वान किया है कि आने वाले 5 सालों में देश हित में जो भी अच्छे काम है. वह करने चाहिए अन्यथा फिर समय नहीं मिलेगा. देवकीनंदन ठाकुर ने यह बात भोपाल में भागवत कथा के शुभारंभ अवसर पर कही. भोपाल के दशहरा मैदान टीटी नगर में भागवत कथा का शुभारंभ रविवार से हुआ. दोपहर 3:30 से इस कथा का प्रारंभ होना था लेकिन लगभग 4:45 बजे यह कथा प्रारंभ हुई, पहले दिन कथा के विलंब को लेकर महाराजश्री ने कहा कि भागवत कथा में उन्हीं लोगों को श्रवण करने का मौका मिलता है जिन्हें भगवान बुलाते हैं, ऐसे में आप यहां बैठे हैं. पहले दिन से ही बैठे हैं यह ईश्वर की ही मर्जी है.
राष्ट्रीय हित में काम: देशभर में हिंदू राष्ट्र के समर्थन में किए जा रहे काम और देश की सरकारों के समर्थन में देवकीनंदन ठाकुर ने अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि माताओं बहनों को आज के समय में चुप करा दिया जाता है लेकिन उन्हें बोलना चाहिए. उन्हें ही नहीं, राष्ट्र हित में, देश हित में और परिवार हित के लिए सभी को आगे आकर बोलने की जरूरत है. अगर अभी नहीं बोला तो फिर मौका नहीं मिलेगा. आने वाले 5 से 10 साल जो करना है हम कर लें. राष्ट्रीय हित में जो भी शुभ निर्णय जल्द से जल्द लेने चाहिए. इसके बाद उन्होंने कहा कि मेरी बात का जिसको जो अर्थ निकालना है वह निकाल ले, लेकिन मैं तो शुभ और अशुभ को लेकर यह कह रहा हूं कि जितनी जल्दी शुभ काम किए जाएं उतना ही अच्छा होता है.