भोपाल| शहर के पिपलानी थाना क्षेत्र स्थित पटेल नगर में बने आदिवासी आश्रम शाला में सात साल के बच्चे की गला दबाकर हत्या करने वाले मामले में पुलिस ने आरोपी चौकीदार को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं अब उसकी गिरफ्तारी के साथ ही उसे फांसी दिए जाने की मांग उठने लगी है. वहीं आदिवासी समुदाय के लोगों ने देर शाम पॉलिटेक्निक चौराहे पर मासूम सूरज को श्रद्धांजलि अर्पित की है, जिसमें बड़ी संख्या में आदिवासी समुदाय के छात्र शामिल हुए. विभिन्न कॉलेजों और स्कूलों में पढ़ने वाले आदिवासी समुदाय के सभी छात्रों ने देर शाम पॉलिटेक्निक चौराहे पर एकत्रित होकर सात साल के मासूम को कैंडल जलाकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की.
सात साल के मासूम की गला दबाकर हत्या करने का मामला, आरोपी को फांसी दिए जाने की मांग - murder of 7 year old boy
तीन दिन पहले भोपाल के पटेल नगर में बने आदिवासी आश्रम शाला में सात साल के बच्चे की हत्या करने के मामला सामने आया था, जिसमें देर शाम आदिवासी समुदाय के लोगों ने कैंडल जलाकर मासूम को श्रद्धांजलि अर्पित की.
आदिवासी समुदाय के छात्र बृजेश सिंह का कहना है कि पटेल नगर स्थित आदिवासी आश्रम शाला में 15 जनवरी को सात साल के मासूम सूरज की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी, जो बेहद निंदनीय अपराध है. पुलिस ने हत्या करने वाले आरोपी चौकीदार को गिरफ्तार कर लिया है. हम सभी यहां पर मासूम को ना केवल श्रद्धांजलि देने आए हैं बल्कि प्रशासन से भी मांग करने के लिए आए हैं कि ऐसा घिनौना कृत्य करने वाले आरोपी को फांसी की सजा दी जानी चाहिए ताकि इस तरह की घटनाओं की कभी पुनरावृत्ति ना हो सके .