भोपाल। जिले के गुनगा इलाके में किसान की तालाब में डूबने से मौत हो गई. किसान घर से दो दिन पहले खेत पर काम करने गया था, उसके बाद से उसका कोई पता नहीं था. सुबह उसका शव तालाब में मिला. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकला और पीएम के लिए हमीदिया अस्पताल भिजवाया. पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.
दो दिन से लापता किसान का तालाब में मिला शव, पुलिस कर रही जांच - dead body of farmer
गुनगा इलाके में किसान की तालाब में डूबने से मौत हो गई. किसान घर से दो दिन पहले खेत पर काम करने गया था, उसके बाद से उसका कोई पता नहीं था. पढ़िए पूरी खबर..
पुलिस के अनुसार ग्राम रोडिया का रहने वाला 28 वर्षीय राजेश अहिरवार किसान था. वह दो दिन पहले घर से खेत पर काम करने के लिए निकला था. उसके बाद घर वापस नहीं आया था. परिजन उसकी तलाश कर रहे थे. सोमवार सुबह उसका शव खेत के पास स्थित एक तालाब में मिला है. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से शव को तालाब से बाहर निकाला और पीएम के लिए हमीदिया अस्पताल भिजवाया. जहां पीएम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.