इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में बुधवार को B. Ed के कई छात्र एक-दूसरे को मिठाई खिलाते और ढोलक की ताल पर थिरकते नजर आए. यह सभी छात्र टैगोर महाविद्यालय के थे, जो बीते कई महीनों से विश्वविद्यालय में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे.
DAVV ने की टैगोर महाविद्यालय की संबद्धता निरस्त, छात्रों ने मनाया जश्न
DAVV ने छात्रों की शिकायत पर टैगोर महाविद्यालय की संबंधता खत्म करने के फैसला लिया है, जिसके बाद छात्रों ने देवी अहिल्या विश्वविद्यालय परिसर में जश्न मनाया.
दरअसल टैगोर महाविद्यालय के छात्रों की मांगों को लेकर विश्वविद्यालय डींस कमेटी की बैठक में टैगोर महाविद्यालय की संबद्धता निरस्त करने और ऑटोनॉमी कैंसिल करने के फैसला लिया गया है. महाविद्यालय में हो रही अनियमितताओं को लेकर छात्रों ने ही यह मांग की थी. फैसले के बाद छात्रों ने जमकर खुशियां मनाई.
बता दें कि टैगोर महाविद्यालय के छात्र कई दिनों से विश्वविद्यालय में टैगोर महाविद्यालय प्रबंधन को लेकर शिकायत कर रहे थे. अपनी मांगों को लेकर छात्र लगातार प्रदर्शन कर रहे थे और भूख हड़ताल भी कर रहे थे. वहीं एक छात्र ने कार्रवाई नहीं होने पर आत्महत्या की कोशिश तक की थी. वहीं विश्वविद्यालय डींस कमेटी में महाविद्यालय के विरुद्ध दिए गए फैसले के बाद छात्रों ने डीएवीवी परिसर में खुशियां मनाई.