भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब से कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका के चलते देशव्यापी लॉकडाउन को तीन मई तक बढ़ाने का फैसला किया है. तभी से एक वर्ग की दुनिया में उथलपुथल शुरु हो गया है और यह जद्दोजहद कब खत्म होगी इसका किसी के पास कोई जबाव नहीं हैं. ये वो वर्ग है जो दूरदराज गांव, कस्बों और छोटे शहरों से रोजी के लिए बड़े-बड़े महानगरों में काम करता है. लेकिन देश में लॉकडाउन को देखते हुए अलग-अलग राज्यों और शहरों में फंसे मजदूरों के लिए ये दिन गले में फांस साबित हो रहे हैं.
डिंडौरी के छाटा गांव के रहने वाले मजदूर राधेश्याम राठौर ने अपनी आपबीती बताते हुए कहा कि वह भोपाल में पिछले एक महीने से रह रहे हैं. काम भी बंद हो गया है. पैसे भी खत्म हो गए हैं और हल्का-फुल्का खाकर गुजारा कर रहे हैं. वहीं भोपाल के एमपी नगर में नूडल्स वड़ा पाव और खानेपीने की छोटी मोटी दुकानों पर काम करने वाले मजदूरों का भी यही हाल है. इनके पास सिर छिपाने तक की जगह नहीं है. यह मजदूर जिन दुकानों पर यह काम करते थे वही सो जाते हैं और एक वक्त का खाना कभी-कभी इन मजदूरों को निगम या फिर किसी सामाजिक संस्था से मिल जाता है. ठेले पर काम करने वाले मजदूर अनिल कुमार ने बताया कि मैं फरवरी में काम के लिए भोपाल आया था लेकिन मार्च में ही लॉकडाउन लग गया. खाने को लेकर मजदूर ने कहा कि प्रशासन की ओर से एक समय खिचड़ी मिल रही है.