मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

स्वच्छता और मतदाता जागरूकता के लिए साइकिल रैली का आयोजन - cleanliness and voter awareness

भोपाल में स्वच्छता और मतदाता जागरूकता के लिए साइकिल रैली का आयोजन किया जा रहा है. इस बात की जानकारी भोपाल स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड के सीईओ आदित्य सिंह ने दी.

cleanliness and voter awareness
साइकिल रैली का आयोजन

By

Published : Mar 12, 2021, 3:53 PM IST

भोपाल।स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड और नगर पालिक निगम, स्वच्छता एवं मतदाता जागरूकता के लिए साइकिल रैली का आयोजन किया जा रहा है. यह रैली रविवार को आयोजित की जाएगी. रैली पांच स्थानों से शुरू होकर तात्या नगर स्टेडियम पर समाप्त होगी. रैली सुबह 6:30 बजे से प्रारंभ होगी. यह रैली शहर के तीन स्थानों से शुरू होगी, जो सी-21 मॉल, होशंगाबाद रोड, मिनाल रैसीडेंसी, जेके रोड, स्वर्ण जयंती, इकबाल मैदान, लालघाटी से प्रारभ होगी. टीटी नगर स्टेडियम पहुंचकर स्वच्छता एवं मतदान की शपथ के साथ रैली का समापन किया जाएगा.

साइकिल रैली का आयोजन

स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड को मिले बेस्ट स्ट्रीट लाइट सहित तीन अवॉर्ड

10 प्रतिभागियों को साइकिल दी जाएगी

रैली पूरी करने वाले 10 प्रतिभागियों को लक्की ड्रॉ के तहत साइकिल, 20 प्रतिभागियों को लक्की ड्रॉ में हेलमेट सहित 20 प्रतिभागियों को वॉटर वॉटल लक्की ड्रॉ के माध्यम से उपहार स्वरूप दी जाएगी. भोपाल स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड के सीईओ आदित्य सिंह ने बताया की पांचों प्वाइंट से स्मार्ट सिटी की साइकिल उपलब्ध कराई जाएंगी. रैली के प्रत्येक रूट के लिए अलग-अलग रंग के टोकन बनाए गए है. जिन्हें रजिस्ट्रेशन के बाद साइकिल चालकों को दिया जाएगा. टोकन के आधार पर ही साइकिल दी जाएगी. यह रैली लोगों को स्वाच्छता के प्रति जागरूक करने और मतदान करने के लिये आयोजित की जा रही है. ऐसे में कोविड के नियम का विशेष ध्यान रखा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details