भोपाल। फेसबुक प्रोफाइल हैक कर धोखाधड़ी करने और डिजिटल ऐप के जरिए ऑफर का लालच देकर ठगी करने वाले गिरोह अब ऑनलाइन फूड के नाम पर भी लोगों को चूना लगा रहे हैं. साइबर ठगों ने अब धोखाधड़ी करने का एक और रास्ता निकाल लिया है. अब यह हाईटेक गिरोह नामी रेस्टोरेंट की वेबसाइट या फेसबुक पेज का क्लोन तैयार कर रहे हैं और लोगों को अलग-अलग ऑफर देकर रिझा रहे हैं और ऑफर्स के लालच में आने वाले लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं.
ऑनलाइन फूड के नाम पर हो रही साइबर ठगी फर्जी फेसबुक पेज के जरिए ठगी
ताजा मामला राजधानी के एक नामी रेस्टोरेंट से आया है, जहां रेस्टोरेंट के नाम पर ठगों ने फर्जी फेसबुक पेज तैयार किया है. पेज पर एक खाने की थाली लेने पर दो थाली मुफ्त देने का लालच दिया जा रहा है और लोगों से डिलीवरी से पहले पेमेंट मांगा जा रहा है. इतना ही नहीं अपराधी इतने शातिर हैं कि इसके जरिए लोगों के बैंक अकाउंट तक में सेंध लगा रहे हैं.
ग्राहकों से अपील
अब तक साइबर पुलिस के पास ऐसी कई शिकायतें पहुंची हैं, जिसके बाद ऑनलाइन फूड के नाम पर ठगी करने के मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक जल्द ही ऐसे ठगों को गिरफ्तार किया जाएगा. तो वही रेस्टोरेंट संचालकों ने भी अपने ग्राहकों से असली साइट या फेसबुक पेज को वेरीफाई करके ही ऑर्डर करने की अपील की है.
लोगों की लापरवाही पुलिस के लिए परेशानी
कोरोना संक्रमण के चलते लगभग सभी रेस्टोरेंट ऑनलाइन फूड डिलीवरी करने पर ही फोकस कर रहे हैं. जिसका सीधा फायदा साइबर ठग उठा रहे हैं. गिरोह हर दिन नए नए तरीके इजाद कर रहे हैं और भोले भाले लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं. साइबर पुलिस भी लगातार ऐसे जलसाज़ों को लेकर एडवाइजरी जारी कर रही है. इसके बावजूद भी लोग इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं, जिससे इस तरह के मामलों में अंकुश में पुलिस को भी खासी परेशानी हो रही है.