भोपाल। क्राइम पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. सूने मकान में चोरी करने वाले दो चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, ये चोर सूने मकानों में चोरी करते थे वहीं इन्होनें टीटी नगर की कई दुकानों को भी अपना निशाना बनाया है. पुलिस ने बताया कि चोरों ने पंचशील नगर के एक मकान में ढाई तोला सोना चोरी किया था.
ढाई तोला सोने के साथ दो चोर गिरफ्तार, सूने मकानों को बनाते थे निशाना - सूने मकान
भोपाल क्राइम पुलिस ने सूने मकानों को निशाना बनाने वाले बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने चोरो से ढाई तोला सोना जब्त किया है.
ढाई तोला सोने के साथ चोर गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि टीटी नगर सोमवार को बंद होता है, चोर उसी दिन दुकानों में रेकी कर ताला तोड़कर चोरी कर लेते थे, पुलिस ने सिर्फ एक दुकान की चोरी का माल पकड़ा है. पुलिस का कहना है कि एक चोर अभी भी फरार है, जो चोरी का माल बेचता था, चोरों के पास से लाखों का समान जब्त किया है.