भोपाल। पुलिस की अपराध शाखा ने कार्रवाई करते हुए रसोई गैस सिलेंडर में हेराफेरी करने वाले चार आरोपियों को रंगे हाथ दबोचा है. मामला लाल घाटी क्षेत्र का है. मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग गैस सिलेंडर से गैस चुराकर खाली गैस सिलेंडर में भर रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस ने उस जगह पर छापा मारा और 114 गैस सिलेंडर व दो वाहन बरामद किया है.
घरेलू सिलेंडरों में हेराफेरी करते चार गिरफ्तार, 114 सिलेंडर सहित 2 वाहन जब्त - डीएसपी क्राइम सलीम खान
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गैस सिलेंडर से गैस की हेरा-फेरी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. ये आरोपी गैस सिलेंडर से गैस निकालकर खाली सिंलेंडरों में भरते हुए पाए गए थे.
घरेलू सिलेंडर में हेराफेरी
बताया जा रहा है कि इस तरह की हेरा-फेरी कई महीनों से जारी थी. इन बदमाशों की वजह से घरेलू सिलेंडरों में कम गैस निकल रही थी. जिसके चलते लोगों ने कई बार इसकी शिकायत पुलिस से की थी. जिसके बाद ये कार्रवाई की गई थी. डीएसपी क्राइम सलीम खान ने बताया कि सिलेंडरों और वाहनों को जब्त कर लिया गया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
Last Updated : Oct 20, 2019, 7:56 PM IST