भोपाल। स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले क्राइम ब्रांच की टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिस पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व मंत्री विश्वाश सारंग, पूर्व विधायक ध्रुव नारायण सिंह की हत्या की साजिश रचने का आरोप है. पकड़े गये आरोपी हैदर अली को STF को सौंप दिया गया है. एसटीएफ आरोपी से पूछताछ कर रही है.
पूर्व CM सहित कई बीजेपी नेताओं की हत्या की साजिश रचते हैदर अली गिरफ्तार
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व मंत्री विश्वाश सारंग, पूर्व विधायक ध्रुव नारायण सिंह की हत्या की साजिश रचने के आरोपी हैदर अली को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है.
क्राइम ब्रांच ने हैदर अली को किया गिरफ्तार
हैदर अली पूर्व विधानसभा सचिव की बेटी श्रुति के साथ अपरहण मामले में फरार था. जिसकी तलाश पुलिस को लंबे समय से थी. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान हैदर अली को पकड़ा गया है.