भोपाल। बैरसिया थाना क्षेत्र के हिनोतिया पीरान गांव के पास अनियंत्रित वेन ने स्कूटी को टक्कर मार दी. जिससे स्कूटी सवार पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं वेन का ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसका बैरसिया के निजी अस्पताल में इलाज जारी है.
अनियंत्रित वेन ने स्कूटी सवार दंपति को मारी टक्कर, दोनों की मौके पर मौत - road accident in berasia
बैरसिया में हुए सड़क हादसे में एक पति-पत्नी की मौके पर मौत हो गयी है. हिनोतिया पीरान गांव के पास अनियंत्रित वेन ने स्कूटी को टक्कर मार दी. वेन का ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल है, जिसका बैरसिया के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. पढ़िए पूरी खबर...
मृतक मंडी में तुलावटी हम्माल का काम करता था. वहीं उसकी पत्नी ग्रहणी थीं. बैरसिया थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. बैरसिया थाना के एसआई दिलीप जायसवाल ने बताया कि बैरसिया के शांतिकुंज निवासी मुन्नालाल जाटव अपनी पत्नी सुशीला बाई के साथ स्कूटी पर सवार होकर अपने घर से हिनोतिया पीरान गांव जा रहे थे. जैसे ही यह लोग हिनोतिया पीरान टर्निंग के पास पहुंचे वैसे ही अनियंत्रित वेन ने इनकी स्कूटी को टक्कर मार दी.
टक्कर इतनी ज़ोरदार थी की टक्कर वजह से दोनो की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. वहीं उनकी स्कूटी भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं वेन का ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल है जिसका बैरसिया के निजी अस्पताल में इलाज जारी हैं.