भोपाल(Bhopal)।मध्यप्रदेश में सोमवार को चलाए गए महा वैक्सीनेशन अभियान 4.0 के तहत 12 लाख से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन किया गया. हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने 25 लाख से अधिक डोज लगाने का लक्ष्य रखा है.रात तक यह आंकड़ा और बढ़ने की उम्मीद है.महाअभियान में पूरा फोकस सेकंड डोज को लेकर रहा जिसमें 12 लाख के आंकड़े के साथ प्रदेश में अब कुल छह करोड़ 23 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. जिनमें से चार करोड़ 76 लाख से अधिक लोगों को पहला डोज लगा है, तो वहीं एक करोड़ 41 लाख से अधिक लोग दूसरा डोज भी लगवा चुके हैं. इस महाअभियान का आगाज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shvraj singh chouhan) ने मानस उद्यान गुफा मंदिर से किया. आपको बता दें कि प्रदेश में 79 लाख लोगों को अभी पहला डोज लगना बाकी है.
एमपी में अभी कितने लोगों को डोज लगना बाकी
प्रदेश में अब तक 6 करोड़ 11 लाख 8 हजार 433 लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है. इसमें पहला डोज 4 करोड़ 70 हजार 72 हजार 705 लोगों को लगा है, जबकि दूसरा डोज 1 करोड़ 40 लाख 35 हजार 728 लोगों को लगा है. फिलहाल, 79 लाख लोगों को पहला डोज लगना अभी भी बाकी है. हालांकि, आज के वैक्सीनेशन महाअभियान के तहत सिर्फ 70 हजार डोज उपलब्ध कराए गए हैं. ऐसे में शत-प्रतिशत टीकाकरण में अभी समय लग सकता है.
सीएम शिवराज ने दिलाया संकल्प
मुख्यमंत्री ने 27 सितंबर को वैक्सीनेशन महाअभियान में शत-प्रतिशत पात्र लोगों को वेक्सीन का फर्स्ट डोज लगाने के लिए कहा था. सीएम ने प्रदेश के सभी जनप्रतिनिधियों को अभियान को सफल करने का संकल्प भी दिलाया था. इस अभियान को भी प्रदेश में चलाए गए बाकी वैक्सीनेशन अभियान की तरह ही सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग और एनएचएम जी जान से जुटे हुए हैं.
इससे पहले पीएम मोदी के जन्मदिन पर बना रिकॉर्ड
प्रदेश में इससे पहले पीएम नरेंद्री मोदी (Narendra Modi) के जन्मदिन पर रिकॉर्ड वैक्सीनेशन किया गया. इस मौके पर 22 लाख से अधिक नागरिकों का टीकाकरण किया गया. इस बड़ी उपलब्धि के बाद प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा था कि, 'पीएम के जन्मदिन के शुभ अवसर पर देश के लगभग 2.23 करोड़ तथा मध्यप्रदेश के 22 लाख से अधिक नागरिकों ने वैक्सीन लगवाकर अपना जीवन सुरक्षित करने के साथ स्वस्थ भारत के निर्माण में योगदान दिया है.'
टीकाकरण महाअभियान 4: आज 'कोई भी ना छूटे' : सुबह 9.30 बजे तक 16,401 लोगों ने लगवाया टीका