भोपाल। होम आइसोलेशन में रहे कोरोना संक्रमित मरीजों को मेडिकल किट दी जा रही है. मंत्री भूपेंन्द्र सिंह के मुताबिक अभी तक 1 लाख 79 हजार 153 मेडिकल किट बांटी जा रही हैं.
घर में आइसोलेट मरीजों को बांटी जा रही मेडिकल किट
मध्य प्रदेश में कोरोना के संक्रमण को रोकने और मरीजों को बेहतर इलाज देने के प्रयास जारी है. इसी क्रम में होम आइसोलेशन के मरीजों को उपचार के लिए मेडिकल किट बांटी जा रही है. अब तक राज्य में लगभग 1 लाख 80 हजार मेडिकल किट का वितरण किया जा चुका है. राज्य में होम आइसोलेट कोरोना मरीजों को मेडिकल किटों का वितरण लगातार किया जा रहा है. नगरीय विकास और आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया है कि अभी तक 52 जिलों में 1 लाख 79 हजार 153 मेडिकल किट वितरित की जा चुकी हैं.