मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP में 70 हजार के पार कोरोना संक्रमित मरीज, मौत का आंकड़ा पहुंचा 1513

मध्यप्रदेश में शुक्रवार को 1,658 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. प्रदेश में अब संक्रमितों की संख्या 70,244 हो गई है. शुक्रवार को कोरोना संक्रमित 30 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद मौत का आंकड़ा बढ़कर 1,513 हो गया है, 1042 संक्रमित मरीज शुक्रवार को ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.

corona
कोरोना अपडेट

By

Published : Sep 4, 2020, 7:57 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. पूरे प्रदेश में शुक्रवार को 1,658 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 70,244 हो गई है. वहीं प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना संक्रमित 30 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 1,513 हो गया है.

हेल्थ बुलेटिन

1042 संक्रमित मरीज शुक्रवार को ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 53,257 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 15,474 मरीज एक्टिव हैं.

हेल्थ बुलेटिन

इंदौर में शुक्रवार को 279 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 14,031 हो गई है. इंदौर में शुक्रवार को 05 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. अब तक जिले में 411 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि इंदौर में 163 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिले भर में अब तक 9660 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं और 3960 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.

राजधानी भोपाल में शुक्रवार को 209 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 11,265 हो गई है. शुक्रवार को 04 मरीज की मौत हुई है, जबकि राजधानी में शुक्रवार को 116 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. अब तक भोपाल में 300 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं भोपाल में अब तक 9,316 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं और 1649 कोरोना मरीज अभी भी एक्टिव हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details