भोपाल। कोविड-19 संक्रमण का असर भले ही मध्यप्रदेश के कुछ शहरों में लगातार बढ़ रहा हो, लेकिन अब कुछ राहत की खबर भी सामने आ रही हैं. प्रदेश के अस्पतालों में स्वास्थ्य लाभ लेकर संक्रमण के मरीज लगातार ठीक हो रहे हैं. भोपाल के निजी अस्पताल में आज 44 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद डिस्जार्ज किया गया है.
यह पहला मौका है, जब इतनी संख्या में एक साथ इतने मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं. इस दौरान चिरायु अस्पताल में तिरंगे के समक्ष भारत माता की जय और जय हिंद के नारे से सभी का स्वागत किया गया. इस मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी सभी 44 लोगों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत की और सभी को अपनी ओर से बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. इस दौरान सीएम ने सभी स्वस्थ हुए लोगों के माध्यम से प्रदेश की जनता को संदेश दिया कि, कोरोना से लड़कर जंग जीतने का जज्बा आज भोपाल ने दिखाया है. आप सब इससे बचकर रहे हम हर हाल में कोरोना को हराएंगे.
सीएम शिवराज ने प्रदेश की जनता से अपील है कि, आप घर पर रहे लॉकडाउन का पालन करें और प्रदेश और देश के विकास और उन्नति में अपना योगदान दें. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हुए लोगों से बात की. उनका हालचाल पूछा और उनकी इस युद्ध में विजय पर अभिनंदन किया. इसके साथ ही उन्हें अपना 14 दिन का क्वॉरेंटाइन अवधि पूर्ण होने के बाद समाज में आम जनों के बीच कोरोना वायरस संबंधी जागरूकता, इसकी सावधानी और संभव इलाज के लिए सकारात्मकता फैलाने के लिए उत्साहित किया.