मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल रेलवे स्टेशन-एयरपोर्ट पर कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन - कोविड 19 गाइडलाइन

कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बरपा रहा है. लिहाजा रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर कोविड-19 गाइडलाइन का विशेष तौर पर ध्यान रखा जा रहा है.

Corona Guideline Following
कोविड गाइडलाइन का हो रहा पालन

By

Published : Apr 20, 2021, 7:23 AM IST

Updated : Apr 20, 2021, 10:29 AM IST

भोपाल। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट दोनों ही जगहों पर कोविड नियमों का सख्ती से पालन किया जा रहा है. ट्रेनों और फ्लाइट्स के संचालन के दौरान विशेष सावधानियां बरती जा रही हैं. बिना जांच के यात्रियों को अंदर जाने नहीं दिया जा रहा है. फ्लाइट्स में तो आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट पहले से ही जरूरी की गई थी. अब भोपाल स्टेशन पर महाराष्ट्र के यात्रियों के लिए आरटीपीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य कर दिया गया है.

ट्रेनों में भीड़ बढ़ने के बाद रेलवे ने सख्य निर्देश दिए कि कोविड-19 के लिए तय किए गए नियमों का पालन नहीं करने वाले यात्रियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. वहीं स्टेशन हो या ट्रेन, बिना मास्क के मिलने वाले यात्रियों पर आरपीएफ ने चालानी कार्रवाई शुरू कर दी है. केवल रिजर्वेशन वाले यात्रियों या फिर प्लेटफार्म टिकट धारकों को ही स्टेशन के अंदर जाने दिया जा रहा है.

महाराष्ट्र के यात्रियों को आरटीपीसीआर जरूरी
रेलवे स्टेशन पर महाराष्ट्र से आने वाले यात्रियों के लिए विशेष सूचना चस्पा की गई है. महाराष्ट्र से आने वाले यात्रियों के लिए एक्जिट गेट पर अपनी आरटीपीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य किया गया है. इसके साथ ही जो यात्री रिपोर्ट नहीं दिखाएंगे, उनके लिए आनस्पॉट आरटीपीसीआर टेस्ट कराने की सुविधा स्टेशन में ही की गई है. रिपोर्ट आने तक यात्रियों को खुद को घर पर क्वारंटाइन रखना होगा.

कोविड गाइडलाइन का हो रहा पालन

यात्रियों का कहना है कि भोपाल स्टेशन में कोविड-19 की गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है. बैग को सेनिटाइज किया जा रहा है. बिना मास्क के प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है.

बिना मास्क यात्रियों पर जुर्माना
रेल परिसर या ट्रेन में बिना मास्क लगाए पाए जाने वाले यात्रियों से 100 रुपए तक का जुर्माना वसूला जा रहा है. पश्चिम मध्य रेलवे के सभी प्रमुख स्टेशनों में रेल सुरक्षा बल, शासकीय रेल पुलिस, टिकट जांच कर्मचारी और पर्यवेक्षक द्वारा यात्रियों से नियमों का पालन करने की समझाइश दी जा रही है. कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए पश्चिम मध्य रेलवे के 71 स्टेशनों पर नियमित रूप से उद्घोषणा की जा रही है. स्टेशन परिसर में इस संबंध में पोस्टर और स्टीकर लगाए जा रहे हैं. इसके साथ ही रोको-टोको अभियान भी जारी है.

फिर शुरू हुआ मजदूरों का पलायन, भीड़ से खचाखच भरी ट्रेनें

भोपाल स्टेशन के उप स्टेशन प्रबंधक दीपक सोनी ने बताया कि स्टेशन में पीपीई किट, मास्क, सैनिटाइजर, आरटीपीसीआर टेस्ट सहित सभी नियमों का पालन किया जा रहा है. सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान दिया जा रहा है.

एयरपोर्ट पर चौकस व्यवस्था
इधर राजधानी के राजा भोज विमानतल में भी पूरी तरह से कोविड गाइडलाइन पर अमल किया जा रहा है. एंट्री गेट पर सामान को सैनिटाइज किया जा रहा है. इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के लिए गोल घेरे बनाए गए हैं. यात्री का नंबर आने पर उसकी पूरी जांच की जा रही है.

हैदराबाद जा रहे यात्री एमके चौधरी ने बताया कि सभी रूल्स को फॉलो किया जा रहा है. कोरोना कर्फ्यू बढ़ जाने के कारण हैदराबाद जाना पड़ रहा है. अब वहीं से काम करेंगे. कर्फ्यू खुलने के बाद वापस यहां वापस लौटेंगे. वहीं दिल्ली से लौटे यत्री क्षितिज ने बताया कि एयरलाइन में कोविड गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है.

Last Updated : Apr 20, 2021, 10:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details