भोपाल। मध्यप्रदेश में मंगलवार को 5,412 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 7,42,718 हो गई है. मंगलवार को कोरोना संक्रमित 70 मरीजों की मौत हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 7,139 हो गया है. आज 11,358 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 6,52,612 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 82,967 मरीज एक्टिव हैं.
- इंदौर में कोरोना की स्थिति
इंदौर में मंगलवार को 1,262 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1,40,447 हो गई है. इंदौर में मंगलवार को 5 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. अब तक जिले में 1,274 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि मंगलवार को 2,121 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिले भर में अब तक 1,26,362 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 12,811 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.
- भोपाल में कोरोना की स्थिति
राजधानी भोपाल में मंगलवार को 661 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 1,14,526 हो गई है. मंगलवार को 7 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है, राजधानी में मंगलवार तक कुल 861 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं मंगलवार को कुल 1,412 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. भोपाल में अब तक 1,01,093 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 12,572 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.