भोपाल। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि हम प्रदेश में कोरोना की हर स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. कुछ राज्यों में केस बढ़े हैं, लेकिन एमपी में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. हमारी अपील है कि हर पात्र वर्ग वैक्सीन जरूर लगवाए. उन्होंने कहा कि फिलहाल टेस्टिंग बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है. एक-दो दिन में इस पर निर्णय कर लिया जाएगा. लेकिन लोगों से भी उन्होंने एक बार फिर अपील की कि वह भी वैक्सीन लगवाने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का उपयोग जरूर करें. विश्वास सारंग ने कन्या विवाह योजना और लाड़ली लक्ष्मी योजना को लेकर कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा बंद की गई योजनाओं को फिर से शुरू करेगी शिवराज सरकार.
कांग्रेस नेता अरुण यादव के साथ अन्याय :मंत्री सारंग ने कहा कि कन्या विवाह, तीर्थ दर्शन और लाड़ली लक्ष्मी योजना को अन्य राज्यों ने भी अपनाया है. पचमढ़ी में हुई चिंतन बैठक में लिया गया था निर्णय कि लाड़ली लक्ष्मी योजना विस्तारित रूप से होगी लागू. कांग्रेस सरकार ने अपने एशोआराम के लिये पैसा बचाया, लेकिन गरीबों की योजनाओं को उन्होंने बंद कर दिया था. शिवराज सरकार गरीब के हित की सरकार है. सारंग ने कहा कि कांग्रेस नेता अरुण यादव के साथ जितना अन्याय हुआ है, उतना किसी कांग्रेसी के साथ नहीं हुआ. कमलनाथ और दिग्विजय ने अरुण यादव को घर बिठाने का षडयंत्र रचा है.