भोपाल। प्रदेश सरकार की जय किसान ऋण योजना में लगातार गड़बड़ी की शिकायत सामने आने पर सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह का बयान सामने आया है. गोविंद सिंह का कहना है कि बड़े पैमाने पर किसान ऋण मुक्ति योजना में गड़बड़ी हुई है. उनका कहना है कि कई जगह ऐसी है, जहां ऋण नहीं लिए जाने के बावजूद भी बैंक लिस्ट में ऋण माफी के नाम आए हैं.
सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह का बड़ा बयान, किसान ऋण मुक्ति योजना में हुई हैं गड़बड़ियां
प्रदेश सरकार की जय किसान ऋण योजना में लगातार गड़बड़ी की शिकायत सामने आने पर सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह का बयान सामने आया है. गोविंद सिंह का कहना है कि बड़े पैमाने पर किसान ऋण मुक्ति योजना में गड़बड़ी हुई है. उनका कहना है कि कई जगह ऐसी है, जहां ऋण नहीं लिए जाने के बावजूद भी बैंक लिस्ट में ऋण माफी के नाम आए हैं.
आरोप
इसके साथ ही गोविंद सिंह ने ये भी बताया कि ऐसी भी शिकायतें मिली है. जहां किसानों के अंगूठे लगवाकर ऋण लिया जा रहा है और ब्याज पर पैसे चलाया जा रहे है. वहीं मंत्री गोविंद सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उनका कहना है कि 2007 में बीजेपी सरकार में किसान ऋण मुक्ति हुई थी. तब भी फर्जी तरीके से बीजेपी नेताओं ने जिला केंद्रीय बैंकों में अधिकारियों से साठ-गांठ कर करीब 200 करोड़ का घोटाला किया था.