भोपाल।मध्यप्रदेश विधानसभा में बुधवार को भी बवाल मचा. सदन के बाहर कांग्रेस विधायक काफी देर तक हंगामा करते रहे. कांग्रेस विधायक अंदर जाने के लिए अड़े थे और मार्शल उन्हें रोकने की कोशिश करते रहे. सदन में पहले दिन भी कांग्रेस विधायकों ने नेहरू की फोटो हटाने का विरोध किया था. बता दें कि नेहरू की जगह अंबेडकर की फोटो लगा दी गई है. जैसे ही विधायकों का ध्यान फोटो पर गया तो विपक्ष के विधायकों ने आपत्ति जताते हुए विरोध जताया. दूसरे दिन भी फोटो को लेकर सदन में जमकर हंगामा हुआ. Controversy removal of Nehru photo
नारेबाजी से गूंजा सदन :विधायकों के नारेबाजी से सदन गूंज उठा. बता दें कि विधानसभा में पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की आदमकद फोटो हटाकर संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर की फोटो लगाने को लेकर राजनीतिक विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है. कांग्रेस ने नेहरू की फोटो हटाने को लेकर कड़ी आपत्ति जताई है. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने कहा कि फोटो हटाकर उनके विचारों को खत्म नहीं किया जा सकता. क्या अब बीजेपी नाथूराम गोडसे की फोटो लगाएगी. वहीं, कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने कहा कि जवाहरलाल नेहरू की देश की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका रही है. Controversy removal of Nehru photo