मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लोकार्पण को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच थम नहीं रहा विवाद, एक बार फिर आमने-सामने आए मंत्री और विधायक - bhopal

प्रदेश में भूमिपूजन और लोकार्पण को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक तरफ जहां नई सरकार बनने के बाद प्रदेश सरकार के मंत्री विकास कार्यों का लोकार्पण करने में जुटे हैं, तो वहीं बीजेपी इसका विरोध कर रही है. भोपाल के नरेला विधानसभा में बने स्वामी विवेकानंद पार्क को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है.

bhopal

By

Published : Mar 7, 2019, 2:22 PM IST

भोपाल। प्रदेश में भूमिपूजन और लोकार्पण को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक तरफ जहां नई सरकार बनने के बाद प्रदेश सरकार के मंत्री विकास कार्यों का लोकार्पण करने में जुटे हैं, तो वहीं बीजेपी इसका विरोध कर रही है. भोपाल के नरेला विधानसभा में बने स्वामी विवेकानंद पार्क को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है.


बता दें कि भोपाल के नरेला विधानसभा में बने स्वामी विवेकानंद पार्क का लोकार्पण क्षेत्रीय विधायक विश्वास सारंग ने तीन दिन पहले ही किया था. जिसको लेकर कांग्रेसियों ने विरोध दर्ज करते हुए विधायक विश्वास सारंग पर अराजकता फैला का आरोप लगाया था. इसके साथ ही विधायक पर केस भी दर्ज कर लिया गया था, वहीं आज पीसी शर्मा ने पुलिस सुरक्षा में फिर से विवेकानंद पार्क का उद्घाटन कर दिया.

bhopal

वहीं कांग्रेस का कहना है कि वह मानते हैं कि इस पार्क को लेकर विश्वास सारंग ने काफी मेहनत की है. लेकिन सरकारी तौर से मंत्री के द्वारा आज उद्घाटन होना था और उन्हें इस कार्यक्रम में पीसी शर्मा के साथ लोकार्पण करना चाहिए था. बता दें कि लोकार्पण समारोह में क्षेत्रीय विधायक विश्वास सारंग शामिल नहीं हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details